Categories: Crime

तीन लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

दो सौ पेटी में थी गोवा निर्मित यह शराब

अंजनी राय 

बलिया । पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गड़वार पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसके तहत पुलिस ने तीन लाख रूपये की अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गोवा निर्मित यह शराब 200 पेटी में थी।

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर थानाध्यक्ष गड़वार धर्मेन्द्र कुमार सिंह क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगरा के तरफ से एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 11 टी 5154 से अवैध शराब लेकर सुखपुरा की तरफ ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए अपने हमराहियों के साथ गड़वार मोड़ पर वाहन को रोकने का प्रयास किया मगर वाहन नहीं रूका। तब उन्होंने पिकअप का पीछा कर टिकड़िया कला जेडी इण्टर कालेज के सामने वाहन को पकड़ लिया। वाहन के जांच के दौरान उसमें से गोवा निर्मित 200 पेटी (1555 लीटर) अवैध शराब बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 325/17 धारा- 60/72 (5) अबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड विधान की धारा 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर खेजुरी थाना के ग्राम करम्मर निवासी धीरज पुत्र भोला राजभर को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago