Categories: Crime

बिहार सैंडिस कंपाउंड मामला – कुमार अनुज पर पहले गठित होगा आरोप पत्र फिर प्राथमिकी

गोपाल जी,

सैंडिस कंपाउंड मामले में सदर अनुमंडल के पूर्व एसडीओ कुमार अनुज पर पहले आरोप पत्र (प्रपत्र क) गठित होगा, फिर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज करने के पहले सामान्य प्रशासन विभाग, पटना से अनुमति ली जाएगी। आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है। इसे आरोपित पदाधिकारी (कुमार अनुज) को उनके पदस्थापन जिला बक्सर भेजा जाएगा। इसे पूर्व एसडीओ के निजी ई-मेल आइडी पर भी डाला जाएगा। डीएम ने कुमार अनुज पर आगे की कार्रवाई के लिए उप विकास आयुक्त अमित कुमार को अधिकृत किया है।

डीडीसी ने मंगलवार को बताया कि सैंडिस कंपाउंड में टूटी स्टेडियम की दर्शक दीर्घा के मलबे का आकलन किया जाएगा। इसके लिए अभियंताओं की टीम लगाई जाएगी। आकलन करने के बाद कुमार अनुज से राशि की वसूली होगी। यह कार्रवाई पीडब्लयूडी कोड के तहत की जाएगी। डीडीसी ने कहा कि विकास मित्र मामले में भी उन्हें व्यक्तिगत ई-मेल आइडी पर सूचना भेजी गई थी। हालांकि उनके द्वारा अभी तक किसी भी पत्रों का जवाब नहीं दिया गया है। सैंडिस मामले की जांच के लिए गठित टीम की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेडियम में निर्माण कार्यो के लिए दर्शक दीर्घा को तोड़ा गया। यहां आयरन फेंसिंग को तोड़ते हुए नया फेंसिंग कराना हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। इस मामले में डीएम ने पहले तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। जिसमें डीडीसी के अलावा सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा व सामान्य शाखा के प्रभारी दीपू कुमार सदस्य थे। बाद में तकनीकी अध्ययन के लिए समिति में तीन अभियंताओं को भी शामिल किया गया था।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago