Categories: Crime

जुलाई से दौड़ेगा अखिलेश यादव का सपना लखनऊ मेट्रो, किराया होगा दस रुपयों से कम

समीर मिश्रा / मनीष गुप्ता 
लखनऊ,22 जून 

लखनऊ वाले जुलाई माह से 8.9 किमी तक मेट्रो ट्रेन का सफर कर सकेंगे। 15 जुलाई तक केंद्र की ओर से सिक्योरिटी सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इसके बाद जुलाई की तीसरे हफ्ते तक राज्य सरकार इसके लोकार्पण की तारीख निश्चित करेगी। इस संबंध में मेट्रो के प्रिंसिपल एडवाइजर ई श्रीधरन ने गुरुवार शाम को पत्रकारवार्ता में जानकारी दी।

इससे पहले वे सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। जहां मुख्यमंत्री ने भी लखनऊ मेट्रो की कार्यप्रगति की प्रशंसा की। मेट्रोमैन ई श्रीधरन कहा कि वो लखनऊ मेट्रो की ओर से किए जा रहे कार्यों पर लगातार नजर बनाये हैं। वे कार्य की प्रगति से संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि यह देश की पहली ऐसी मेट्रो होगी जिसका प्रथम फेज का कमर्शियल रन सबसे जल्दी शुरू होगा। देश में सबसे पहले शुरू होने के साथ ही यह विश्व भर में भी सबसे तेज मेट्रो संचालन में से एक है। इससे पहले देश में सबसे तेज मेट्रो संचालन कोच्चि में हुआ था। वहां चार साल में रन हुआ था जबकि लखनऊ मेट्रो ने इस फेज का कार्य दो साल नौ महीने में ही पूरा कर लिया है। अब कुछ ही दिनों में इसका कमर्शियल हो सकेगा। यह अपने आप में रिकॉर्ड है।
आठ से 10 के बीच होगा किराया
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेट्रोमैन ने कहा कि खास बात यह है कि लखनऊ मेट्रो का किराया कोच्चि मेट्रो से कम और दिल्ली मेट्रो के आसपास होगा। कोच्चि मेट्रो में न्यूनतम दर मौजूदा समय में 10 रुपये है जबकि दिल्ली मेट्रो की शुरुआत में ये 8 रुपये था। स्मार्ट कार्ड से किराया मौजूदा समय में 7.20 रुपये है और टोकन से 10 रुपये। बताया जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो का किराया भी 8 से 10 रुपये के बीच होगा। हालांकि प्रस्तावित किराए पर मेट्रो बोर्ड की मुहर लग चुकी है। इसे फिलहाल सुरक्षित रखा।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

41 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

48 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

1 hour ago