संजय ठाकुर
बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया सुजाता सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के अभियान में कोतवाली पुलिस द्वारा 316 रिफिल व्युरोनोफिन इंजेक्सन, 180 शीशी एवील,28 अदद मोबाइल,487 डिस्पोजल तथा नगद 1460/ रूपये के साथ 01 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया,
उल्लेखनिय है कि आज दिनांक 16/06/2017 समय 01.30 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा जरिये मुखबीर सुचना मिली की रामजी प्रसाद साहू पुत्र श्यामजी प्रसाद साहू निवासी लोहापट्टी बलिया के यहा कुछ नशीले पदार्थ बेचा जा रहा है अगर तेजी बरती जाय तो पकडा जा सकता है ।
मुखबीर की बातो को विश्वास में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह जब रामजी प्रसाद साहू के घर की तलाशी ली गयी तो तलाशी के दौरान 316 रिफिल व्युरोनोफिन इंजेक्सन, 180 शीशी एवील,28 अदद मोबाइल,487 डिस्पोजल तथा नगद 1460/ रूपये बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तत को चालान न्यायालय किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त –
रामजी प्रसाद साहू पुत्र श्यामजी प्रसाद साहू निवासी लोहापट्टी बलिया।
बरामदगी –
316 रिफिल व्युरोनोफिन इंजेक्सन, 180 शीशी एवील,28 अदद मोबाइल,487 डिस्पोजल तथा नगद 1460/ रूपये ।