Categories: Crime

सीएम योगी के साथ बैठक के दौरान स्वाति सिंह की तबीयत बिगड़ी

(जावेद अंसारी)
लखनऊ. मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंची यूपी सरकार की राज्यमंत्री स्वाति सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि बेचैनी शिकायत के बाद तुरंत मौके पर डॉक्टरों की टीम मौके पर बुलाई गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एनेक्सी में मंडी परिषद की बैठक में मौजूद थीं। फिलहाल स्वाति सिंह की सेहत पर डाॅक्टरों की टीम नजर बनाई हुई है। वैसे स्वाति सिंह मंत्री बनने से पहले भी सुर्खियों में रही हैं।

मंत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद तुरंत डॉक्टरों की टीम सीएम दफ्तर पहुंची। जांच के बाद स्वाति सिंह को आराम की सलाह दी गई है। बता दें, कि हाल ही में स्वाति सिंह बीयर बार का उद्घाटन कर विवादों में घिरीं थी। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे एक भंडारे में खाने के साथ-साथ सौ-सौ रुपये का नोट बांटती दिख रही थी। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा था, कि तस्वीर में बीजेपी का असली चेहरा नज़र आ रहा है। जब प्रदेश की महिलाएं शराब पर बैन के लिए प्रदर्शन कर रही हैं। तो बीजेपी की एक महिला मंत्री बियर बार का इनॉगरेशन कर रही हैं। इससे साबित होता है कि योगी सरकार शराब और बार को प्रमोट कर रही है। हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दे कि बीते दिनों एसपी के पुर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि भाजपा का दूसरा चेहरा सामने आ गया है, अगर सीएम इसके खिलाफ हैं तो बयान जारी करें और मंत्री को फौरन पद से हटाएं।उन्होनें कहा कि बीजेपी गिरगिट की तरह रंग बदलती है। सरकार बनने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और सत्ता में आते ही सब भूल जाते हैं। राजेन्द्र चौधरी योगी सरकार पर कई दिनों से ताबड़तोड़ हमला बोल रहे हैं।
स्वाति योगी सरकार में महिला और समाज कल्याण विभाग की राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार हैं। स्वाति के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर अभद्र बयान दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। स्वाति सिंह ने मीडिया में खुलकर अपने पति का बचाव किया था।बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित हुए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने अपने और बेटी के खिलाफ दिए गए आपत्त‍िजनक बयानों पर जिस तरह बसपा पर हल्ला बोला, उससे वे रातोंरात चर्चा में आ गईं।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

2 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

3 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

4 hours ago