Categories: Crime

अमूल डेयरी के प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम

ए एस ख़ाँन
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चक गंजरिया फार्म स्थित निर्माणाधीन अमूल डेयरी के प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे।  यहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला।  निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएम का स्वागत करने के बाद उन्हें बिठाया गया। सीएम को वहां बैठाने के बाद उन्हें अमूल का पैकेट बंद लस्सी और छाछ पीने के लिए दिया गया।

चाव के साथ सीएम ने पिया छाछ !
मुख्यमंत्री अमूल का पैकेट बंद छाछ को स्ट्रा लगाकर चाव से पीते दिखे। सीएम के इस अंदाज ने अमूल प्लांट के अफसरों, कर्मचारियों और अन्य अफसरों का ध्यान अपनी ओर खींचा।  मुख्यमंत्री को अमूल का पैकेट बंद लस्सी भी ऑफर किया गया। मुख्यमंत्री के साथ मौजूद अन्य मेहमानों व अफसरों को अमूल प्रबंधन की ओर से अमूल के पैकेट वाली लस्सी और छाछ ऑफर की गई।
25 एकड़ में बन रहा है अमूल प्लांट
चक गंजरिया में पांच लाख लीटर दूध का प्रतिदिन प्रोसेसिंग करने वाले अमूल प्लांट का निर्माण चल रहा है।अखिलेश सरकार के कार्यकाल में इस डेयरी प्लांट को बनाने का काम शुरू किया गया था।  चक गंजरिया में 25 एकड़ में यह प्लांट तैयार किया जा रहा है। इसकी आधारशिला साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रखी थी और इसे साल 2014 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

9 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago