Categories: Crime

कानपुर – नेता जी करते थे गैस रिफलिंग, नहीं आई नेतागिरी काम, आखिर पकडे गए

बसपा नेता गैस रिफलिंग करता धरा गया
समीर मिश्रा मनीष गुप्ता
कानपुर शहर मे धड़ल्ले मिली  भगत  से हो रही है अवैध गैस की रिफलिंग जारी है. जिस पर अधिकारी मौन है वही जनता परेशान है. रिफलरो के दम पर गैस  वितरक अंधाधुंध कमाई मे जुटे है. इस गैस रिफलिंग के कारोबार में मोटी कमाई देख कर अब सफ़ेद पोश भी इसके तरफ रुख करने लगे है. इसी क्रम में आज बसपा नेता और बसपा नगर सचिव हमजा राजा को गैस रिफलिंग करते हुए जिला सप्लाई निरीक्षण सचिन त्रिपाठी ने अवैध सिलेंडरो के साथ धर दबोचा.

आज 22 6 2017 को  तकरीबन 12:00 बजे मुखबिर की सूचना पर जिला सप्लाई विभाग के प्रभारी संजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सिविल लाइंस सुमिता गैस एजेंसी के पास  भवन संख्या 16/75 जो नेता जी का आवास है पर छापा मारा गया तो मौके से 14 घरेलू गैस सिलेंडर 2 कमर्शियल गैस सिलेंडर व तीन छोटे सिलेंडर और गैस रिफिलिंग करने वाले यंत्र बरामद हुए, क्षेत्रिय नागरिको के चर्चाओ के अनुसार यहाँ  काफी दिनो से अवैध गैस रिफलिंग का गौरख धन्धा चलता है यह तक आसपास के गैस एजेंसी के हाकर यहाँ पर आकर सीलेंडरो से गैस निकाल कर सप्लाई करते है

अगर सही नज़रिये से देखा जाय तो  कानपुर शहर मे गैस रिफलिंग की दुकाने खुद वितरक और रिफलरो  की मिलीभगत चलती है. कही न कही से वितरको को भी इसकी जानकारी रहती ही होगी. अगर इसकी निष्पक्ष जाँच की जाय तो इसके सभी तार बोलते नज़र आयेगे.
अगर गौर किया जाय तो इस रिफलिंग के खेल में कई लोग अपनी अपनी जान भी गंवा चुके हैं और कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं फिर भी शहर में खुलेआम मौत की गैस भरी जा रही है. सच मानिये तो यह गैस सिलेंडर नहीं मौत का सामान है. दुकानों पर बिकने वाला 5 किलो का छोटा सिलेंडर लोगों के लिए जान लेवा है यह 5 किलो वाले सिलेंडर मेरठ गाजियाबाद की छोटी-छोटी अवैध फैक्ट्रियों में बनाए जाते हैं इनमें ज्यादा गैस  का दबाव पड़ने से सिलेंडर कभी फट भी जाता है जिससे लोग जख्मी हो जाते हैं. मगर फिर भी हर रोज कानपुर शहर में लाखों रुपए की गैस रिफलिंग का गौरख  धंधा फल फूल रहा है और  जोरों से चल रहा है जिसमें उद्योग नगरी में मजदूर रिक्शा चालक ठेला चालक लोग बड़ा सिलेंडर ना होने के कारण यह छोटे सिलेंडर पर अपना अपना खाना बनाते हैं वही स्टूडेंट भी खुद छोटे अवैध सिलेंडरो का ही अधिकतर  इस्तेमाल करते हैं
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago