Categories: Crime

मंसुखपुरा क्षेत्र में अवैध बालू खनन रोकने गए वन कर्मियों पर फिर हमला

नीरज परिहार 

आगरा-पिनाहट । वन विभाग कीी कड़ी  चौकशी के बाद भी चम्बल नदी से अवैध बालू खनन का गोरखधंधा नहीं रुक रहा है और खनन माफिया लगातार वन कर्मियों को अपना निशाना बना कर जानलेवा हमले कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार चंबल क्षेत्र में बीहड़ से पुलिस और वन विभाग द्वारा पिछले एक माह से अवैध बालू खनन रोकने के लिये छापा मार कार्यवाही की जा रही है ।छापामार कार्यवाही में वन विभाग को सफलता भी मिल चुकी है ।लेकिन चम्बल नदी से अवैध खनन करने वालों के हौंसले कम होने के बजाय बुलंद होते जा रहे हैं । और खनन माफिया खनन रोकने वाली वन विभाग की टीम को अपना निशाना बनाकर हम लाख कर रहे हैं।वन विभाग कर्मियों पर अवैध बालू खनन करने वाले खनन माफियाओं ने एक माह में पाँच वार जान लेवा हमला बोल चुके हैं । मामला थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गाँव बरैन्डा का है ।रविवार शाम को ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि वरैन्डा के चम्बल नदी से दो ट्रेक्टर अवैध बालू खनन कर रहे हैं ।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम चम्बल नदी के किनारे पहुँच गई । और बालू से भरे खनन माफियाओं के ट्रैक्टरों को घेरा बंदी कर पकड़ने का प्रयास। बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों पकड़े जाने के डर से खनन माफियाओं ने वन कर्मियों पर ट्रेक्टर चढ़ाकर रौंदने का प्रयास किया जिस पर वन कर्मियों ने बिहार में कूदकर भास्कर जान बचाई।वन विभाग की टीम ने बालू से भरे भाग रहे दोनों ट्रेक्टरो को पकड़ने पीछा किया तो खनन माफिया के गुर्गों ने वन विभाग की टीम पर लाठी डंडों  हमला बोल दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।  जिसमें हमले से वनकर्मी गौरव सिंह और चन्द्र भान घायल हो गये वन कर्मियों घटना की जानकारी  कंट्रोल रूम और थाना मंसुखपुरा पुलिस को दी ।सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले खनन माफिया अपने  बालू से भर ट्रैक्टरों को लेकर राजस्थान केे धौलपुर राजा खेडा की तरफ़ बीहड़ के रास्ते भाग गये  । वहीं बीट प्रभारी गौरव सिंह चौहान ने थाना मंसुखपुरा में खनन करने वाले आकाश पुत्र एवरन सिंह निवासी नांद का पुरा और जितेंद्र पुत्र सुरेश सिंह निवासी प्रजा पुरा के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत व हमले की तहरीर दी है।
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

19 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

20 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

20 hours ago