देवरिया शाखा की बड़ी नहर भागाटार के पास कटी
महराचगंज- मिठौरा। देवरिया शाखा की बड़ी नहर झुलनीपुर से निचलौल होते हुए मिठौरा भागाटार फिर सिंदुरिया होते हुए परतावल की तरफ जाती है। बीती रात दो बजे देवरिया शाखा की बड़ी नहर भागाटार ग्राम सभा के पश्चिम तरफ टूट गई। इससे सड़क के चारों तरफ पानी बहने लगा। देखते-देखते मोरवन, परसामीर के सिवान में नहर का पानी भर गया।
ग्रामीण ने सौ नंबर पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कोतवाली में सूचना देकर नहर के कटान की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने ढाई बजे सिंचाई विभाग को सूचित किया। तीन बजे रात में ही सिंचाई विभाग के इंजीनियर सहित पुलिस विभाग के सहयोग से जेसीबी और ट्रेलर लगा कर नहर पर हो रहे कटान पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू कर दिया। रात में ही झुलनीपुर से पानी को रोक दिया गया नहीं तो आसपास के गांव डूब गए होते और स्थिति और भयावह हो सकती थी। सिंचाई विभाग ने टीम बनाकर बचाव कार्य को रात-दिन एक कर पानी पर काबू पाया। टीम में इंजीनियर सुरेश कुमार, एई एके यादव, जेई एसके मौर्या, जेई एसएन मौर्या तथा चौकी पुलिस के दो आरक्षी पारस नाथ यादव व नसरुद्दीन ने योगदान दिया।