Categories: Crime

फरियादी ने दी धमकी तो एसडीएम ने पुलिस को सौंपा

प्रमोद दुबे के साथ कैमरा पर्सन हरिशंकर सोनी
लम्भुआ-सुलतानपुर। तहसील दिवस में डीएम के आदेश पर अमल न होने पर एक फरियादी अफसरों से भिड़ गया। उसने भरे सभागार में पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की धमकी दी तो एसडीएम ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। खबर भेजे जाने तक फरियादी पुलिस हिरासत में मौजूद है।

मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन पूर्व की भांति ब्लॉक परिसर में मौजूद लाभार्थी मिलन केन्द्र में शुरू हुआ था। करीब पौने 11 बजे मुकुंदपुर निवासी विजय प्रसाद तिवारी आयोजन स्थल पर पहुँच गये। उन्होंने तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी सलिल पटेल से कहा कि बी डी ओ जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तेज आवाज में अपनी बात रखते हुये कहा कि यदि जिलाधिकारी के आदेश पर अमल नही किया गया तो वे पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लेंगे। उपजिलाधिकारी सलिल पटेल ने कहा कि विजय तिवारी तहसील दिवस में न्यूसेंस क्रिएट कर रहे थे। जिससे अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जिससे उन्हें पुलिस के सिपुर्द किया गया। एसडीएम से जब जिलाधिकारी के आदेश का जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। सिर्फ विजय तिवारी की आत्मदाह की सार्वजनिक रूप से धमकी की बाबत उन्हें पुलिस को सौंपा गया है। उधर, खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व जिलाधिकारी ने एक आदेश दिया था। पर, उन्हें वास्तविक स्थिति बतायी गयी तो उन्होंने फिर से जाँच के आदेश दिये थे। अब जिला स्तरीय कमेटी की जाँच के लिये लिखा गया है। जाँच होगी, तभी सही स्थिति का पता और वित्तीय अनियमितता की वास्तविकता का पता चल सकेगा।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago