अंजनी राय
बलिया। एक तरफ बाढ़ विभाग दूबेछपरा में शुरू कटानरोधी कार्य को 30 जून तक पूरा कराने को लेकर परेशान है, वहीं केहरपुर में बचाव कार्य शुरू न होने से लोग परेशान है। केहरपुरवासियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि उनकी सुरक्षा के बावत प्रशासन ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो वे अब चुप नहीं बैठेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से लगायत सभी अधिकारियों को सूचना भी दे दिया है। इस बीच, सोमवार को दूबेछपरा पहुंचे मुख्य अभियंता गोरखपुर वीपी सिंह ने कार्य में शिथिलिता पर मातहतों की जमकर क्लास लगाई।
दुबेछपरा में हो रहे कटानरोधी कार्य का निरीक्षणोपरांत मुख्य अभियन्ता ने अधिकारियों के साथ साथ ठेकेदारों को भी निशाने पर लिया। कहा कि हर हालत में समय रहते कटानरोधी कार्य को पूरा करना है। गुणवक्ता का ख्याल रहे। अगर कटानरोधी कार्य में थोड़ी भी लपरवाही हुई तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा। अधिकारी-कर्मचारी या ठीकेदार जितना चाहे मजदूर लगा लें, ताकि कार्य समय से पूरा हो सकें। उन्होंने हो रहे कटान रोधी कार्य को काफी शिथिल बताया। कहा कि इस रफ्तार से किसी भी सूरत में समय से कार्य पूरा नहीं हो सकेंगा। बैरिया एसडीएम अरवीन्द कुमार, एडीएम मनोज सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता एके राय मौजूद रहे।