Categories: Crime

घर बंद करके बाहर जाएं तो सामान साथ ले जाएं, चोरी के घटनास्थल पर थानेदार ने दी नसीहत

सुलतानपुर कादीपुर से हरिशंकर सोनी की रिपोर्ट 

सुल्तानपुर: जिले के मेतिगरपुर थानान्तगर्त ढ़़ेमा गॉव में भीषण चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुँची तो लोगों को आस बँधी की खाकी वर्दी में सजेधजे थानेदार साहब कुछ करेगें लेकिन कुछ करनें के बजाए थानेदार साहब नें साफ-साफ शब्दों में घुड़कीनुमा नसीहत दे डाली कि यदि कोई लंबे समय के लिए घर बंदकर करके शहर से बाहर जा रहा है तो उसे घर के सारे कीमती सामान साथ ले जाना चाहिए।

यह सुनकर किसी की खोपड़ी में कुछ कौधा हो या नही मेरी खोपड़ी में रेलवे की ताकीद जरूर आई जो कहते हैं कि यात्रा करके समय कीमती सामान साथ लेकर न चलें। अब बेचारा बाहर नौकरी करने वाला छुट्ट‌ियों में कहीं जाना चाहता है तो वो क्या करे। एक गाईडलाईन जारी कर देनी चाहिए।
दरअसल मामला सुल्तानपुर जनपद के थाना मोतिगरपुर के ढेमा गाँव का है, गृह स्वामी जुबैर अहमद मुंबई के भिवंडी मे किसी प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करते है। इस साल मई में पत्नी व पुत्र भी जूबेर के पास मुंबई घूमने चले गये। जाते समय जुबैर की पत्नी ने सामने बने अहाते की चाबी पड़ोस के जलील को दे दिया था, ताकि बरामदे की साफ़ सफाई व पौधों को पानी वगैराह दिया जा सके।
जलील की पत्नी नें मंगलवार को दोपहर में जब साफ़ सफाई के लिए अहाते का ताला खोला तो सामने टार्च गिरी पड़ी मिली। उसके बाद नजर अंदर के कमरों में पड़ी तो नजारा देख दंग रह गयी। उन्होने आसपड़ोस के अन्य लोगों को भी बुला लिया और वास्तुस्थिति से अवगत करानें के बाद सभी लोग अंदर गये। जहाँ सारा सामन बिखरा पड़ा था। अलमारियों व बक्से का ताले टूटे हुए थे, गहने के केस भी इधर उधर बिखरे पड़े थे। चोरों नें मौका ताड़कर बड़ी सफाई और इत्मीनान के साथ पूरे घर को खंगाला था, और देखकर लग रहा था कि चोरों के हाथ बहुत कुछ लगा होगा।
पड़ोस के लोगों ने स्थानीय थाने पर सूचना दी तो मौके पर पुलिस नें पहुँच कर जाँच शुरू किया। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने शिक्षा दी की यदि घर पर कोई नहीँ है तो कीमती सामान घर पर रखना ही नहीँ चाहिए। बहरहाल, उन्होने कहा कि चोरों को बख्शा नहीँ जायेगा। जलील की पत्नी का कहना है कि उन्होने शनिवार को साफ सफाई की थी तब तक चोरी नहीँ हुई थी। मुंबई में रह रहे जुबैर परिवार से संपर्क करने की कोशिश हो रही है ताकि पता चल सके कि वह घर में क्या-क्या छोड़कर गए थे और क्या लेकर गए थे। चोरी हुई सो हुई, वापस आनें पर उन्हे थानेदार को जवाब तो देना ही पड़ेगा कि वह जाते समय सारा सामान साथ लेकर क्यो नही गए? क्यो चोरो को मौका दिया? क्यो पुलिस का सिरदर्द बढ़ाया? जवाब तो देना बनता है।
pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 hour ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 hour ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 hours ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

2 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

2 hours ago