Categories: Crime

कमाल की इंसानियत – पालतू कुत्ते की शिकायत लेकर आये लोगो को मार पीट कर लहुलुहान कर दिया

नीरज परिहार 

आगरा-पिनाहट। थाना अरेला के अन्तगर्त गॉव नगला भरी में कुत्ते के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से दौडा दौडा कर पीटा जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिनाहट में भर्ती कराया जहॉ से दो की हालत गम्भीर होने पर उन्है आगरा इलाज के लिए रैपर किया गया।

जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला के गॉव नगला भरी निवासी सोरभ सिंह अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। रात्रि में सोने से पहले उसने अपने कपडे उतारकर चारपाई पर रखलिए थे शुक्रवार सुबह पडोसी शेर सिंह का पालतू कुत्ता सौरभ का पेन्ट चारपाई से उठा ले गया। सौरभ ने कुत्ते का पीछा करते हुए शेर सिंह के घर पहुच गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी कुत्ते ने पेन्ट में रखे आठ सौ रुपये फाड दिये। जिस पर सौरव ने शेर सिंह से कहा कि अपना कुत्ता बांधकर रखा करो जिस पर शेर सिंह ने आग बबूला होकर सौरभ के साथ गाली गलौज कर दी सौरभ ने घटना की जानकारी अपने परिवारीजनों को दी। जिसकी शिकायत लेकर शेर सिंह के घर पहुचे सौरभ और उसके परिवारी जन सौरभ के परिवारीजनों के साथ शेर सिंह ने मारपीट कर दी। इसकी रिपोर्ट लिखाने सौरभ अपने भाइयों के साथ बसई अरेला पहुचा रिपोर्ट लिखाकर घर लौटते समय शेर सिंह पक्ष ने सौरभ और उसके भाई मनीष ओर आशीष पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। आशीष के सिर पर कुल्हाडी गम्भीर प्रहार किया गया। अपने बच्चों को बचाने पहुची कमलेश देवी पर दबंगों ने लाठिया बरसाकर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से भाग गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को पिनाहट हॉस्पीटल में भर्ती कराया आशीष के सिर में कुल्हाडी से हुए जानलेवा हमले के चलते उसकी हालत बिगड गयी मनीष ओर आशीष को डॉक्टरों ने आगरा के लिए रैकर ‌कर दिया। पीडित ने थाना बसई अरेला में शेर सिंह , जीतू, गोकरन ,सतेन्द्र सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाक तहरीर दी है पुलिस मामले की जॉच कर रही है।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

8 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

8 hours ago