Categories: Crime

वाराणसी – नई सड़क पर पानी बहाने के विवाद पर चली गोली

जावेद अंसारी
वाराणसी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में नई सड़क पर शनिवार शाम नाली का पानी निकलने को लेकर मकान मालिक और किरायेदार में मारपीट और पथराव के बीच गोली चल गई, शनिवार देर शाम लगभग सात बजे के आसपास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी, इसी बीच बाबा रेस्टोरेंट के मालिक बाबा खां और मीनू ने अजीज खां के बेटे शमीम पर गोली चला दी,गोली शमीम के पेट में जाकर लगी,

इसी बीच दोनों ओर से पथराव होने लगा, आरोप है कि बाबा रेस्टोरेंट की छत से घर की महिलाओं ने भी पत्थर फेंके, पथराव और मारपीट से क्षेत्र में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई, और सारे लोगों ने अपनी अपनी दुकानें धड़ाधड़ बंद कर ली,आसपास के लोगों ने घटना की सूचना डायल 100 और चेतगंज पुलिस को दी, मारपीट में तीन अन्य लोग घायल हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, इस घटना में मुकदमा लिखा जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, इसी बीच क्षेत्र में इस बात की चर्चा थी कि लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलायी गयी है.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और सिओ राजकुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है, इसी बीच स्थानीय लोगों ने घायल को मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है, एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है, स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

3 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago