Categories: Crime

कानपुर – जाने. जिला उद्योग बंधु की बैठक में हुवे क्या क्या निर्णय

समीर मिश्रा/मनीष गुप्ता
कानपुर. जिलाधिकारी  सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने पनकी साईट वन के नहर पुल से लेकर सीटीआई चौराहे नहर पटरी के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा की इसे वैधानिक तरीके से हटाया जाएगा। नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि दादा नगर पुल के दोनों तरफ सर्विस लेन का मलबा हटाये। दादा नगर और पनकी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली नहर पुल के दोहरीकरण की समस्या पर अधिशासी अभियंता PWD भवन को जल्द एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए । विभागों द्वारा कई समस्याओं पर आख्या प्राप्त नहीं होने के संबंध में जिलाधिकारी निर्देश देते हुए कहा विभाग आख्या प्रदान करें।

नगर निगम कूड़ा जलाने वालों पर तत्काल  चालान करें, अतिक्रमण मजिस्ट्रेट हटवाएं व स्थाई अस्थाई अतिक्रमण के चिन्हांकन के बाद एफआईआर दर्ज कराएं व पनकी साईट 1 से 4 तक सोडियम लाइट की मरम्मत एवं नाली की साफ  सफाई में 30 जून तक सफाई व एल इ डी लाइट लगाने के निर्देश श्री सिंह ने दिए। औद्योगिक क्षेत्र पनकी साइट 5 में हाईमास्क लाइट व सड़क नंबर 17 ,7 में पैचवर्क व सड़क नंबर 11 के नवीनीकरण कार्य के निर्देश दिए और कहा  की इस संबंध में स्ट्रीट लाइट का सर्वे करा ले ताकि आवश्यकतानुसार लाइट को लगाया जा सके व इसका स्विच भी ऊपर लगवाएं। विजयनगर, फजलगंज जरीब चौकी पर इ रिक्शा व ऑटो की वजह से लगने वाले जाम पर एसपी ट्रैफिक को इस संबंध में निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में पड़ी मिट्टी को पी डब्लू डी एन एच डिवीजन से अपने कार्य में लेने के लिए कहा। और फजलगंज क्षेत्र के स्लिप रोड से बिजली के खंबे व अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश के निर्देश केस्को को दिए साथ ही फजलगज चौराहे पर चारों ओर बने आइलैण्ड को और छोटा करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। फजलगंज क्षेत्र में फजलगंज आमने धर्म  कांटे खुले हैं जो औद्योगिक  क्षेत्र प्रवेश के मुहाने पर है ।धर्मकांटो से जाम व्यवस्था की स्थिति के संबंध में ए सी एम को धर्मकाँटे के मालिकों को 133 का नोटिस देने के निर्देश दिए ।दुकानदारों द्वारा डाले जाने वाले कूड़े से नालिया चोक हो  जाने के संबंध में श्री सिंह ने कहा दुकानदार कूड़ा  डस्टबिन मे रखें ।  विजय नगर चौराहे पर में अतिक्रमण की समस्या पर श्री सिंह ने  नगर निगम को सर्वे कराने व सामाजिक संस्थाओं से रिहेबिलिटेशन का कार्य करने के लिए कहा ।औद्योगिक साइटों में कानून व्यवस्था की समस्या पर एस एस पी को पेट्रोलिंग के संबंध में श्री सिंह ने पत्र लिखने को कहा ।साथ ही बिल्हौर फायर स्टेशन के कार्य  की कमियां पूर्ण कर 1 जुलाई से शुभारंभ करने के निर्देश दिए ।प्रतिनिधियो द्वारा पनकी फायर स्टेशन के लिए स्वीकृत रुपए होने के पश्चात भी राजकीय निर्माण निगम द्वारा कार्य नहीं शुरू करने की जानकारी दी। राजकीय औद्योगिक स्थान कालपी रोड को नगर निगम जोन 5 में सम्मिलित किए जाने के संदर्भ में श्री सिंह ने कहा नगर निगम बोर्ड यह तय करेगा व इस संदर्भ मे महापौर को अनुरोध पत्र लिखने के लिए कहा ।इस अवसर पर जी एम डी आई सी  अनिल कुमार, बृजेश अवस्थी , शिव कुमार गुप्ता, ममता शुक्ला  उमंग अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago