Categories: Crime

लूट कांड के पीड़ितों से मिले बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह

सी पी सिंह विसेन
बलिया :–
बैरिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर के बिंदटोला में मंगलवार की रात हुई
लूट कांड के पीड़ितों से गुरुवार को बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह जाकर
मिले. उन्‍होंने पूरे घटनाक्रम को पीड़ितों की जुबानी विस्‍तार से सुना.
पीड़ितों को यह भरोसा दिया कि इस घटना में शामिल किसी को भी बख्‍शा नहीं
जाएगा.
दर्जन भर बदमाशों ने तीन परिवारों को बंधक बना जमकर की लूटपाट
कहा
कि इस घटना को योजनबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. इसमें पूर्व की
दुश्‍मनी की भी बू आ रही है. अपराधी महिलाओं को बेइज्‍जत करने के उद्देश्‍य
से भी शिवमुन्‍नी, शिवकुमार और श्रीभगवान बिंद के यहां धावा बोले थे.
संबंधित पुलिस इसका दो दिनों के अंदर हर हाल में पर्दाफाश करे. उन्‍होंने
बताया कि वह पीडि़त महिलाओं से भी पूरी बात किए हैं. उस आधार पर यदि पुलिस
प्रयास करे तो संबंधितों तक तुरंत पहुंच सकती है. कहा कि ऐसे शातिर लागों
का कोई धर्म नहीं होता है. उन्‍होंने जो भी किया, वह पुलिस के लिए भी
चुनौती है.
विधायक बोले, इस मामले में पुलिस की
सुस्‍ती के चलते ही अपराधी भागने में सफल रहे. लूट के दरम्‍यान अपराधी इस
घर से आठ मोबाइल सेट भी ले गए हैं. यदि पुलिस रात को ही तत्‍पर हो जाती तो
मोबाइल को आधार बनाकर भी उन तक पहुंचा जा सकता था. किंतु पुलिस मौके से
केवल पूछताछ करके ही वापस हो गई. इस तरह सुस्‍ती योगी राजड में नहीं चलेगी.
पुलिस को अपना काम ईमानदारी से करना होगा. बैरिया विधान सभा के तमाम
गांवों में आम जनता भयमुक्‍त जीवन यापन करे, इसकी पूरी जिम्‍मेदारी बैरिया
पुलिस की होगी।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago