Categories: Bihar

पुलिस की पिटाई से चालक की मौत,पुलिस ने शव को छिपाया, आक्रोशित ग्रामीणों ने पांच घंटे जाम की सड़क

गोपाल जी 

बिहार// दुल्हिनबाजार/पालीगंज : रानीतालाब थाने में पुलिस की पिटाई से बुधवार की देर रात  ट्रकचालक की मौत हो गयी. वहीं, पुलिस के द्वारा शव को छुपाये जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास पाली- बिहटा एसएच 69 को पांच घंटे तक जाम रखा. ग्रामीणों के अनुसार रानीतालाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी जय किशुन नट का 40 वर्षीय पुत्र सूरज नट ट्रकचालक था. बुधवार की रात उसका ट्रक सैदाबाद गांव के पास दूसरे ट्रक से टकरा गया था.

इस वजह से ग्रामीणों ने सूरज के साथ मारपीट कर रानीतालाब पुलिस को सौंप दिया था. वहीं, सूरज ने शराब के नशे में होने की वजह से थाने में पुलिस के साथ गाली-गलौज की, जिससे गुस्साये पुलिसवालों ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान सूरज की हालत खराब होने पर पुलिस उसे इलाज के लिए बिक्रम के निजी अस्पताल ले गयी. जहां उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद पुलिस ने सूरज के शव को छुपा दिया.
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि सूरज की गिरफ्तारी की सूचना पाकर हमलोग उससे मिलने रानीतालाब थाने गये जहां से पुलिस ने यह कह कर लौटा दिया कि सूरज थाने में नहीं है. जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की, तो सूचना मिली कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हो गयी है और पुलिस ने शव को छुपा दिया है. यह खबर मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों ने गुरुवार की सुबह सात बजे सरैया गांव के पास पाली-बिहटा एसएच 69 पर आगजनी करते हुए शव की मांग को लेकर जाम कर दिया. इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं, जाम स्थल पर परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल था.
बाद में एसडीएम और एएसपी के आश्वासन पर लोग मानें : इस संबंध में पूछे जाने पर रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने बताया कि मैं छुट्टी में हूं. वहीं , प्रभारी थानाध्यक्ष राम दयाल सिंह उर्फ आरडी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने प्राथमिकी और घटना के बारे में कुछ नहीं बताया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन लड़के और दो लड़कियां हैं. वह अपने परिवार की परवरिश के लिए ट्रक चलाता था.
पुलिस ने परिजनों को अस्पताल के अंदर जाने से रोका, पुलिस पर पथराव
पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिये पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी. यह सूचना मिलते ही सड़क जाम कर रहे ग्रामीण 12 बजे दोपहर को पांच घंटे बाद जाम हटा कर शव को कब्जे में लेने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज पहुंच गये, लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को अस्पताल के अंदर जाने से रोक दिया. इससे ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोक- झोंक भी हुई. इसके बाद  ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया और पथराव करने लगे. इसके बाद पुलिस ने  परिजनों और ग्रामीणों को खदेड़ दिया.
रानीतालाब थाने के दारोगा समेत पांच निलंबित
चालक की मौत मामले में जोनल आइजी ने रानीतालाब थाने के एक दारोगा व चार जवानों को निलंबित कर दिया है. लापरवाही के आरोप में उन पर आइजी ने यह कार्रवाई की है. और पूरे मामले में जांच के आदेश दिये है.
pnn24.in

Recent Posts

बोले पंजाब कांग्रेस प्रमुख ‘जब अटल बिहारी बाजपेयी का स्मारक बन सकता है, तो मनमोहन सिंह का क्यों नही’

तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…

43 mins ago

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पुरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…

2 hours ago

बीपीएससी परीक्षा पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुवे बोले तेजस्वी यादव ‘पता नही कौन सरकार चला रहा है’

अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…

2 hours ago

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

1 day ago