Categories: Crime

सहारनपुर दंगे के लिये सपा और बसपा ज़िम्मेदार -साक्षी महाराज

राजू आब्दी
झाँसी – हमेशा से अपने विवादित बयानो के लिये फेमस रहे यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज आज  पुणे एक्स्प्रेस से झाँसी मे एक सम्मेलन मे शामिल होने आय। झाँसी  स्टेशन  पर उतरने के बाद कुछ देर स्टेशन पर रुके और पत्रकारों से बात की पत्रकारों  से बात करते हुए उन्होने कहा की बीजेपी की सरकार चाहे केन्द्र मे हो चाहे राज्य मे सबका साथ सबका विकास को लेकर चल रही है । उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर जा रहा है ।

उन्होने कहा की पिछली सरकारो ने जो काम नही किये उन सभी विकास के कामो को जल्द से जल्द करेगे। वही पत्रकारों के सहारनपुर वाले सवाल पर साक्षी महाराज ने सीधे सीधे सपा और बसपा पर निशाना साधा । साक्षी महाराज ने कहा की सहारनपुर दंगे के ज़िम्मेदार सपा और बसपा है ।इसके बाद साक्षी महाराज झाँसी  सकरार के पास झड़ी  वाले बाबा के मन्दिर मे पूजा अर्चना के लिये गये ।और साथ ही वही से साधु सन्तो के सम्मेलन मे शामिल होने पहुचे ।

pnn24.in

Recent Posts