हरिओम बुधौलिया
कोंच । कस्बे में बढती आपराधिक घटनाओं और असुरक्षा से भरे नागरिकों को भरोसा दिलाने तथा आम लोगों से सांवाद स्थापित करने के लिये कोतवाली पुलिस सड़कों पर आई है। बीती रात सीओ नवीनकुमार नायक की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने कस्बे में फुट पेट्रोलिंग करके दुकानदारों और आम जन से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया, इस दौरान उन्होंने लोगों से बात कर कस्बे की गतिविधियों के बारे में भी जानने की कोशिश की।
पुलिस और जनता के बीच की निरंतर चौड़ी होती खाई और बढती आपराधिक वारदातों के बीच शासन इस खाई को कम करने की दिशा में आगे बढ रहा है जिसके तहत उसने पुलिस को लगभग रोज ही फुट पेट्रोलिंग कर आम लोगों से संवाद स्थापित करने के कड़े निर्देश दिये हैं। बीती रात्रि सीओ नवीनकुमार नायक की अगुवाई में कोतवाल सत्यदेव सिंह, खेड़ा चौकी इंचार्ज उमेश सिंह तथा सिपाहियों की पूरी फौज जिसमें महिला सिपाही भी शामिल थीं, कस्बे की सड़कों पर निकली पुलिस ने रुक रुक कर दुकानदारों से भी बातचीत का सिलसिला बनाया और उनसे उनकी दिक्क्तों के बारे में जानने की कोशिश की। सीओ का इस बाबत कहना है कि यह रुटीन गश्त है और इस फुट पेट्रोलिंग का मकसद आम लोगों को यह संदेश भी देना है कि वह भी उन्हीं के बीच से हैं और उनके ही बीच में हैं। किसी को यदि कोई दिक्कत हो तो वह पुलिस को बता कर परेशानी से निजात पा सकता है। पुलिस पूरी तरह से जनता के साथ है और शरीफों का किसी भी प्रकार से उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाये