Categories: Crime

कामेडी से भरा है मुबारकां का ट्रेलर लोटपोट कर रही चाचा-भतीजे की जोड़ी, फिल्म में हैं डबल रोल का तड़का

(जावेद अंसारी)

नो इंट्री, वेलकम, और सिंह इज किंग जैसी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके अनीज बज्मी की नई फिल्म मुबारकां का टेलर रिलीज़ हो गया। जुड़वा भाइयों का रोल प्ले कर रहे अर्जुन के एक करेक्टर का नाम करण तो दुसरे का चरण हैं। इसमें एक सीधा तो दुसरा शारारती है टेलर में करण और चरण ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं।आगामी फिल्म ‘मुबारकां’ के ट्रेलर को यू/ए प्रमाणपत्र मिला है। वहीं निर्देशन अनीज बज्मी 20 जून को फिल्म का ट्रेलर जारी करने को लेकर उत्साहित हैं। मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म में अनिल कपूर और उनके भतीजे अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी भी हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर बज्मी ने कहा, जब मैंने यह फिल्म बनाई थी तो मुझे पता था कि यह बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़ों-बुजुर्गो को भी पसंद आएगी। मैं 20 जून को अपने मीडिया दोस्तों और दुनिया भर के दर्शकों को ट्रेलर दिखाने को लेकर उत्साहित हूं। फिल्म में अर्जुन दोहारी भूमिका में हैं। एक भूमिका में उन्होंने पगड़ी पहनी है, जबकि दूसरी में नहीं। अनिल भी अपनी भूमिका में पगड़ी में दिखेंगे।साथ ही इसमें पहले बार चाचा-भतीजे की जोड़ी भी नज़र आने वाली है। फिल्म में अर्जुन के साथ उनके चाचा अनिल कपूर भी कॉमेडी को तिगुना करने  की फिराक में है। चाचा अनिल कपूर और भतीजा अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मुबारका’ फिलहाल फ्लोर पर है। इस फिल्म के पहले पोस्टर को आईपीएल के फाइनल मैच के बीच लांच किया गया जो दर्शकों के लिए एक बहुत सरप्राइज़ था। अब अर्जुन कपूर एक बार फिर से डबल रोल में नज़र आ रहे है। इससे पहले उन्हें औरंगजेब में देखा गया था। इस फिल्म से अर्जुन को काफी उम्मीदें है।
टेलर में सबसे दिलचस्प किरदार निभाते अनील कपूर दिख रहे हैं करतार की भुमिका में दिख रहे हैं, अनिल कपूर का कैरेक्टर बेहद फनी लगता है। लगभग ढाई मिनट का ये टेलर प्यार मोहब्बत शादी और फुलआॅन कन्फुजन से भरा हुआ हैं।इस फिल्म में चाचा भतिजे की जोड़ी यानी अनिल कपूर और अर्जुन कपूर पहली बार साथ में नज़र आने वाले हैं। अर्जुन इस फिल्म में अनिल कपूर के भतीजे का किरदार निभा रहे हैं, ट्रेलर में चाचा भतीजे की यह जोड़ी एंटरटेन करती दिख रही हैं।इस फिल्म के ज़रिये अनिल कपूर और अनीज बज्मी पाँचवी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले डायरेक्टर और एक्टर की ये जोड़ी “(नो इंट्री, वेलकम, नो प्राब्लम, और वेलकम बैग, जैसी फिल्मों में जम चुकी हैं।मुबारकां’ का निर्माण सोनी पिक्च र्स नेटवर्क प्रोडक्शंस ने अश्विन वर्दे व मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो के साथ मिलकर किया है। कुल मिलाकर फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago