“(जावेद अंसारी)”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मायावती से हाथ मिलाने के संकेत दिए, मैनपुरी में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि अगस्त में होने वाली आरजेडी प्रमुख लालू यादव की महारैली का इंतजार कीजिए, जवाब मिल जाएगा, अखिलेश ने कहा, लालू यादव ने सभी सेक्युलर दलों को एक साथ मंच पर आमंत्रित किया है, इस दौरान सब साफ़ हो जाएगा, कांग्रेस और राहुल गांधी से गठबंधन पर अखिलेश ने कहा, मेरी और राहुल गांधी की दोस्ती हमेशा रहेगी|
लालू यादव ने पटना में 27 अगस्त को भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली का आयोजन किया है, जिसके लिए मायावती ने भी अपनी सहमति दे दी है, इससे पहले पिछले दिनों अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिल्ली में दी गई लंच पार्टी में भी दोनों शामिल हुए थे, बताया जा रहा है कि 2019 लोक सभा चुनाव से पहले बीजेपी को हराने के लिए लालू यादव ने इस रैली का आयोजन किया है|
आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज में समाजवादी छात्रसभा व अन्य युवा संगठन के कार्यकताओं ने विधानभवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला, इस दौरान कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया, नेताओं की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि सहारनपुर के शब्बीरपुर एवं चंद्रपुर में हुई हिंसा और छात्रों-नौजवानों सहित महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस की बर्बरता निंदनीय है|
उन्होनेे कहा कि लखनऊ के हजरगंज में समाजवादी छात्र सभा एवं अन्य युवा संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को पुलिस ने जो बर्बर व्यवहार किया वह निंदनीय है और भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक मानसिकता का प्रदर्शन है, शासन-प्रशासन का यह रवैया संविधान में प्रदत्त अधिकारों के विरूद्ध है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 70 दिन के कार्यकाल में बढ़ती अराजकता, दलितों के उत्पीड़न, महिलाओं से बलात्कार, लूट एवं हत्या की घटनाओं से जनता में भारी अंसतोष है|
युपी में भाजपा सरकार का यह रवैया पूर्णतया जनविरोधी है,इसका संपूर्ण आचरण रागद्वेष से प्रभावित हैं, विपक्ष के प्रति ऐसा असहिष्णु रवैया अपनाया जाना निहायत अनुचित और असंवैधानिक है, कुल मिलाकर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे पर अखिलेश ने कहा, भगवान् तो दिल में रहते हैं, हम भी पूजा करते हैं, बीजेपी को बहुमत मिला है वे उनकी सरकार से बेहतर काम करके दिखाएं|