Categories: Crime

मिटाने की इतनी खुशी हैं तो हुज़ूर किसी दिन कुर्सी पर आमने सामने हो जाइये : रवीश कुमार

जावेद अंसारी

एनडीटीवी के को-फाउंडर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित घर समेत चार ठिकानों पर सीबीआइ ने छापे मारे हैं। जिस पर एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अपनी फेसबुक के आधिकारिक पेज पर उन्होंने एक पोस्ट डालते हुए लिखा है, तो आप डराइये, धमकाइये, आयकर विभाग से लेकर सबको लगा दीजिये। ये लीजिये हम डर से थर थर काँप रहे हैं। सोशल मीडिया और चंपुओं को लगाकर बदनामी चालू कर दीजिये लेकिन इसी वक्त में जब सब ‘गोदी मीडिया’ बने हुए हैं , एक ऐसा भी है जो गोद में नहीं खेल रहा है। आपकी यही कामयाबी होगी कि लोग गीत गाया करेंगे- गोदी में खेलती हैं इंडिया की हज़ारों मीडिया।

मिटाने की इतनी ही खुशी हैं तो हुजूर किसी दिन कुर्सी पर आमने सामने हो जाइयेगा। हम होंगे आप होंगे और कैमरा लाइव होगा।रवीश कुमार ने ये पोस्ट तकरीबन 1 घंटे पहले फेसबुक पर डाला है। जिसे अब तक 8200 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 2300 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।आपको बता दें की इससे पहले एनडीटीवी ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है। एनडीटीवी ने कहा, ‘आज सुबह सीबीआइ ने बेबुनियाद आरोपों के आधार पर एनडीटीवी और इसके प्रमोटर प्रणय रॉय को परेशान करने की कार्रवाई की है।लेकिन हम सरकार की बेवजह लोगों को परेशान करने वाली इन ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे। भारत के लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी को मिटाने की कोशिशों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे।
वही दुसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम एनडीटीवी समूह और डॉक्टर रॉय के घर पर पड़े छापे का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र और सरकार विरोधी आवाजों को चुप करने का प्रयास है। वहीं, ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर प्रणव रॉय के घर पर सीबीआई की छापेमारी की खबर से हैरान हूं। वह एक सम्मानित और अच्छी छवि वाले व्यक्ति हैं।कुल मिलाकर अब देखना ये है कि रवीश कुमार कि लिखी हुई इस पोस्ट एनडिटीवी के लिए क्या रंग लाती हैं।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

23 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

31 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

45 mins ago