Categories: Crime

किसान बदहाली का शिकार है, और सरकार किसानों की रहनुमा बनने का दम्भ भर रही है : राजेश मिश्रा

(जावेद अंसारी)
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विरोधी केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ नारे बाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया, उक्त विचार राहुल गांधी को  मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किये जाने के विरोध में जिला एवं शहर काँग्रेंस कमेटी के तत्वावधान में सुअरबड़वा  के पास कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान काँग्रेस के कई वारिष्ठ नेता राजेश मिश्रा,अजय राय सिताराम केशरी, प्राजानाथ शर्मा, शैलैंद्र सिंह, गुलशन अंसारी, सिवराज सरकार पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
राजेश मिश्रा ने कहा कि देश के किसान बदहाली का शिकार है और सरकार किसानो की रहनुमा बनने का दम्भ भर रही है, सभा को सम्बोधित  करते हुये  पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि देश के किसानों को झूठे आश्वासनों के जाल में उलझा कर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार ने किसानों पर गोली चला कर खुद अपने ही जाल में फंस गयी है उसे इसका मूल्य चुकाना ही होगा, उन्होंने कहा कि जब किसान ही नहीं रहेगा तो किसका बच्चा फौज में जाकर सीमा की रक्षा करेगा, किसी पूंजीपतियों का बेटा तो नहीं जाएगा गोली खाने, फिर प्रधानमंत्री किसकी बहादुरी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे और उसके नाम पर राजनीति करेंगे।
काँग्रेस जिला अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा  ने कहा कि हम कांग्रेसजन  देश के किसानों मजदूरों तथा वंचित वर्ग के हितों  के लिये हमेशा संघर्ष  करते रहेंगे परिणाम चाहे कुछ भी हो, सभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी ने केन्द्र और मध्यप्रदेश  सरकार की किसान विरोधी नितियों की निन्दा करते हुये  कहा कि काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व  में इस विषय को लेकर देश भर मे संघर्ष करती रहेगी।
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि इस देश के करोड़ों किसानों की आवाज है जिसका नेतृत्व देश के उर्जावान नेता राहुल गांधी करते हैं हम कांग्रेसजन राहुल गांधी के नेतृत्व मे देश के किशानों की आवाज़ को दबाने की हर कोशिश का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
काँग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री को उनके वादे याद दिलाते हुए आग्रह किया, कि किसानों की दयनीय स्थिति और व्यवस्था को समझे, किसान खुद अपनी उपज को सड़कों पर फेंक रहे हैं, भाजपा का ही चुनावी वादा था कि कुल लागत में 50 फीसद जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा,आगे शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह पीएम के लिए चुनाव जीतने की रणनीति हो सकती है, लेकिन किसानों के जीवन के जीवन और मृत्यु का प्रश्न है, उन्होनें कहा कि पीएम मोदी को भाजपाई बादशाह और निष्ठूर बताया,सरकार के 3 साल पूरे होने वाले हैं लेकिन आम जनता को आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला केंद्र में कायरों की सरकार है।
धरना सभा में ये थे शामिल
बैजनाथ सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, हर्षवर्धन सिंह, राजेश्वर पटेल, अशोक कुमार पान्डेय, जितेन्द  सेठ, शैलेन्द्र सिंह, डा0 संजय  सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव,  राघवेन्द्र  चौबे, बी0सी0राय, देवेन्द्र सिंह, विनोद सिंह  कल्लू, प्रभात वर्मा, राकेश यादव, आनन्द कुशवाहा, मनीष चौबे,नितेश सिंह,अवधेश शुक्ला, साजिद अंसारी, गुलशन अन्सारी, प्रमोद  सोनकर,  शशिकान्त तिवारी, आशीष सिंह,  आशीष केशरी, आशीष पाठक, फसाहत हुसेन बाबू. रामशृंगार  पटेल, कल्पनाथ  शर्मा, मनीष सिंह, सुनील श्रीवास्तव, मंगलेश सिंह, गौरी शंकर हाजी ओकास अंसारी, हाजी तौफ़ीक़, मौर्या आदि लोंगों ने सम्बोधित किया।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

31 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

35 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

24 hours ago