Categories: Crime

यह जानना है बेहद जरुरी की कंही आपका पार्टनर ‘वूमनाइज़र’ तो नहीं…

शिखा प्रियदर्शिनी लाइफ डेस्क रिपोर्ट
डेटिंग, जीवन में अद्भुत आनंद का स्‍त्रोत है और यह जीवन में रंग भर देती है। आप जब भी प्‍यार में होते हैं तो उस हमसफ़र के साथ कुछ लम्‍हे अकेले बिताने का मज़ा ही कुछ और होता है। लेकिन आपका दिल तब टूट जाता है जब आपको पता चलता है कि आपका प्रेमी, वूमनाइज़र है और उसकी औरतों में ख़ासी दिलचस्‍पी है। इससे अच्‍छा है कि आप पहले ही परख लें कि आप जिससे प्‍यार करने लगी हैं वो उस प्‍यार के लायक है या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि वो वूमनाइज़र हो और उसे हर पल किसी न किसी औरत को ताड़ने या डेट करने की आदत हो। अगर आपका ब्‍यॉवफ्रैंड, वूमनाइज़र है तो आप उसे इन तरीकों से आसानी से पहचान सकती हैं:

1. उसकी छवि – सबसे पहले आपको पता करना होगा कि वर्कप्‍लेस और उसके फ्रैंड्स के बीच उसी छवि कैसी है। अगर आपको उसे लेकर कोई जानकारी मिलती है तो उसे हल्‍के में न लें और पूरी बात का पता लगाएं।
2. डेटिंग स्‍पीड – अभी आपको मिले हुए एक महीना ही हुआ है और आप दो से तीन डेट कर चुके हैं और वह आपके हर दिन मिलने की जिद्द करने लगा है। ऐसे में सर्तक हो जाएं। कहीं उसकी स्‍पीड डिच करने में भी इतनी ही न हो। वूमनाइज़र लड़के, तेजी से आगे बढ़ने में विश्‍वास रखते हैं क्‍योंकि उनहें हर पल कुछ नया चाहिए होता है।
3. बहुत ज्‍यादा रोमेंटिक होना – अगर आपका बहुत ज्‍यादा हर पल रोमेंटिक रहता है तो आपको एलर्ट होकर उसकी पड़ताल करनी चाहिए। ह़द से ज्‍यादा रोमेंस भी किसी खतरे की ओर आंशका जताता है। वूमनाइज़र लड़कों में ये सबसे खास क्‍वालिटी है जिससे कोई लड़की उन पर श़क नहीं कर पाती है।
4. लड़कियों को देखने का उसका नज़रिया – वो लड़का जब आपके साथ हो या अकेला हो तो उसे ऑब्‍जर्व करें कि वो लड़कियों को कैसे देखता है और उन पर कैसे निगरानी रखता है। रेस्‍त्ररां, फ्लाइट और होटल में आप इस बात ज्‍यादा गौर करें क्‍योंकि वहां ज्‍यादा सुंदर लड़कियां होती है।
5. बहुत चार्मिंग और सत्‍यवादी बनना – जो लड़के बहुत सत्‍यवादी बनते हैं वो इसकी आड़ में किसी से भी आपके सामने फ्लर्ट कर लेते हैं और आपको एहसास भी नहीं होता है। ऐसे में आप अपनी आंखें खुली रखें।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago