(आशीष त्रिपाठी)
समय किसी का मोहताज नही होता कानपुर 2017 बनी मिस कानपुर के लिए ये कहावत एकदम सही बैठती है मिस कानपूर निहारिका खावरा से एक मुलाकात में कहा कि मुझे कानपुर से बहुत लगाव है मै कानपुर में रहकर कानपुर के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूँ निहारिका की शिक्षा मुंबई में हुई है परंतु मेरे अंदर कानपुर के संस्कार है मेरा कानपुर में ननिहाल है मेरे संस्कार में कानपुर का एक बहुत बड़ा ही योगदान है जिसके कारण मैं कानपुर की जमी पर रहकर कानपुर का नाम रोशन करना चाहती हूँ। राजूश्रीवास्तव,अमित शर्मा आदि कलाकार ने भी कानपुर का नाम देश में बढ़ाया है
मिस कानपुर ने कहा कि कानपुर में वो सब कुछ है जो किसी भी व्यक्ति को पूरे विश्व में अपना नाम करने का मौका देता है । सुष्मिता सेन को मै अपना आदर्श मानती हूँ. आप कानपुर में रहकर क्या करना पसंद करेंगी मिस कानपुर ने कहा कि मैं उन बूढ़े व् असहाय माँ-बाप की सेवा करना पसंद करती हूँ जिनको उनके बच्चे घर से बेघर कर देते है जो औलाद के होते हुए भी अपने आप को अनाथ महसूस करते है निहारिका खावरा का एक बहुत बड़ा एक सपना है कि मैं ऐसे असहाय माँ-बाप के लिए कुछ कर सकू। मेरे माँ-बाप को मेरे ऊपर बहुत नाज है वो इस मुकाम तक पहुचने पर काफी खुश भी है मेरे साथ मेरी नानी है जो मेरा समय समय पर मार्ग दर्शन करती रहती है। निहारिका खावरा को बच्चो के जन्म दिन पर उनके साथ मौज मस्ती करना बहुत अच्छा लगता हैं
मिस कानपुर का अगला लक्ष्य “मिस यूपी “बनना है यदि हमें कानपुर के लोगो का सहयोग व् प्यार मिला तो मै मिस यूपी बनकर कानपुर की धरती का नाम पूरे विश्व में रोशन करूँगी ये मेरा सपना है. देश में मोदी व् प्रदेश में योगी सरकार के विषय में निहारिका का कहना है कि नरेंद्र मोदी जी की सोच बहुत ही अच्छी है जिसके कारण आज पुरे विश्व में भारत की अपनी एक अलग पहचान है योगी जी उत्तर प्रदेश में अभी एक अच्छी सरकार चला रहे है प्रत्येक व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता है कि वो क्या सोचता है अच्छी सोच व्यक्ति को आगे बढ़ाती है सोशल मीडिया ने मोदी जी की सोच को बहुत आगे बढ़ाने का कार्य किया है मैं भी कुछ करना चाहती हूँ जिसको सोशल मिड़िया आगे तक ले जायेगा सोशल मीडिया पर मुझे विश्वास है।