Categories: Crime

माया-मीरा कभी थी आमने-सामने, अब होंगी साथ

(जावेद अंसारी)

माया-मीरा कभी थीं आमने-सामने,अब होंगी साथ, करीब 32 साल पहले वह दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने थीं। इतने वक्त में सियासत ने काफी करवट ली। अब राष्ट्रपति पद का चुनाव आया है। अब दोनों साथ-साथ हैं। जी हां, यह है मीरा कुमार और मायावती के सियासी अतीत की हकीकत। दोनों दलित वर्ग से आती हैं और मीरा कुमार लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं तो मायावती चार बार यूपी जैसे राज्य की मुख्यमंत्री।अब मीरा कुमार विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।

मीरा कुमार को प्रत्याशी बना कर एक तरह से बसपा को भी उस ऊहापोह से निकाला लिया है जो दलित वर्ग के रामनाथ कोवींद के सामने आने से पैदा हुई थी। बसपा ने रामनाथ कोवींद के मुकाबले मीरा कुमार को बेहतर प्रत्याशी माना है। यही कारण है कि अब बसपा मीरा कुमार के साथ है और इस बहाने वह भाजपा के दलितों को लुभाने की मुहिम को रोकने का काम करेगी।

नडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है। विपक्ष की बैठक के बाद नीतीश के फैसले पर आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए। लेकिन लालू के इस बयान के कुछ ही घंटे पर जेडीयू ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने लालू के बयान पर कहा है कि रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला कई बातों पर विचार करने के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फैसले मिनट और सेकेंड में नहीं बदले जाते हैं। इससे पहले लालू ने कहा था कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की ऐतिहासिक भूल न करें।
यादव ने राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के चयन के लिए दिल्ली में हुई 17 विपक्षी दलों की बैठक में मीरा कुमार का नाम तय किये जाने  के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश कुमार से अपील की कि वह कोविंद को समर्थन देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। उन्होंने कहा, मैं नीतीश कुमार से अपील करता हूं और शुक्रवार को पटना जाकर भी अपील करूंगा कि वह ऐतिहासिक भूल न करें। उनकी पार्टी से गलत निर्णय हो गया, उसे बदलें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी नीतीश कुमार से यह अपील की है।यह पूछे जाने पर कि क्या कुमार के एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने से बिहार सरकार पर खतरा पैदा हो गया है और क्या उन्हें धोखा दिया गया है, यादव ने कहा कि धोखा दिया या नहीं यह नीतीश जानें। सरकार चलती रहेगी। उस पर कोई खतरा नहीं है। अपने फैसले की घोषणा के बावजूद बिहार में महागठबंधन की सरकार को कोई खतरा नहीं है।
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

20 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

21 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

21 hours ago