करिश्मा अग्रवाल
आजकल बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का ट्रेंड चरम पर है एक के बाद एक कई बायोपिक जहाँ रिलीज हुई हैं वहीँ कई बायोपिक की घोषणा भी हो चुकी है।बात जब बायोपिक की करें तो नेता,अभिनेता,वैज्ञानिक और खिलाड़ी आदि के जीवन की कहानी फिल्म निर्माताओं को खूब भाती है।और अब इसी सीरीज में एक और बायोपिक जुड़ने जा रही है।आइये जानते हैं क्या होगा ये प्रोजेक्ट:
निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के जीवन पर आधारित होगी फिल्म:
पिछले कुछ समय से सिनेमा जगत में खेल आधारित फिल्में न केवल तेजी से बन रही है बल्कि पसन्द भी की जा रही हैं।मेरीकॉम,भाग मिल्खा भाग (मिल्खा सिंह),महेंद्र सिंह धौनी के बाद अब अगली बायोपिक बीजिंग ओलिंपिक 2008 में भारत को पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाने वाले भारतीय पेशेवर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के जीवन पर आधारित होगी।
अनिल कपूर और बेटे हषर्वर्धन कपूर होंगे फिल्म में:
फिल्म में अनिल कपूर अपने पुत्र ‘मिर्जया’ फेम हषर्वर्धन के पिता का किरदार निभाते हुये दिखाई देंगे.खबरें हैं कि पिता और पुत्र दोनों ने यह फिल्म साइन की है, जिसमें फिल्म के अभिनेता ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का किरदार अदा करेंगे. अनिल कपूर ने इस बारे में दादा साहब फाल्के अकादमी अवार्ड समारोह में बोलते हुए कहा की, ‘‘अभी फिल्म के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. एक बार जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी, तो मैं इस बारे में बात करूंगा. यदि ईश्वर चाहेगा, तो हम साथ में एक फिल्म करेंगे और यह वह फिल्म हो सकती है. मैं उसके साथ काम करने को लेकर बहुत रोमाचिंत हूं, लेकिन अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी.’’
फिल्म की शुरूआत अक्तूबर में होना प्रस्तावित:
अभिनव बिंद्रा की जीवनी पर आधारित फिल्म की शुरूआत अक्तूबर में होना प्रस्तावित है और कहा जाता है कि यह फिल्म अभिनव और उनके पिता के संबंधों पर केन्द्रित होगी।