Categories: Crime

फिर तेज रफ्तार कार बनी यमराज हैलट अस्पताल की लापरवाही बनी मौत का कारण

रिपोर्ट:-अमित कश्यप के साथ कैमरा पर्सन अरुण कश्यप

कानपुर:-दिनांक 4/6/2017दिन रविवार युवक धर्मेंद्र यादव s/o मल्हरे अपने रिश्तेदार नीतिन के साथ बरीक्षा कार्यक्रम मे मोटर साइकल से जा रहा था  सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से भिड़ंत हो गयी कार का नम्बर up78EN0457 है। हालाँकि कार चालक ने घायल को तत्काल कांशीराम अस्पताल पहुँचाया पर अस्पताल ने घायल को भर्ती करने से मना कर दिया फिर हैलट अस्पताल पहुँचे वहा घायल को भर्ती तो कर लिया गया पर रवि वार होने की वजह से मुकम्मल इलाज नही हो सका।

इधर सूचना मिलने पर घायल की माँ अस्पताल पहुँची तो कार सवार और रिश्तेदार सभी घायल धर्मेंद्र को छोड़ भाग गये सोमवार को युवक का सीटी स्कैन हुआ और उसके टाँके भी लगाये गये पर खून ज्यादा बह जाने की वजह से धर्मेंद्र की मौत हो गयी।
-अगर सही समय मे धर्मेंद्र को उचित इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती
अस्पतालों की उदासीन रवैये की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है।अगर कांशीराम अस्पताल ने युवक धर्मेंद्र का इलाज सही समय मे चालू कर दिया होता तो आज एक विधवा माँ का लाल जीवित होता ।आज धर्मेंद्र की माँ दहाड़ दहाड़ के रो रही है पर उसकी रोने की गूंज किसी अस्पताल को नही सुनायी देगी।आज उस माँ से कार सवार पैसे देने की बात कर रहा है पर क्या चंद पैसों से किसी माँ की ममता खरीदी जा सकती है।अब उस माँ का क्या होगा किसको अपना दुख बताये क्या इस देश मे किसी गरीब की जिंदगी का कोई मोल नही क्या ऐसे कार मालिकों के लिये एक गरीब की जिंदगी का मोल कुछ पैसे ही है।
pnn24.in

Recent Posts

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

5 mins ago

संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव ‘सरकार ने जानबूझ कर करवाया हिंसा’

ईदुल अमीन डेस्क: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

17 mins ago