Categories: Crime

कानपुर – जिलाधिकारी और एसएसपी ने अंतर्राष्ट्रीय योग की तैयारियों का लिया जायजा

समीर मिश्रा. कानपुर.
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह व डीआईजी/एसएसपी सुश्री सोनिया सिंह ने 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तैयारी के संबंध में ग्रीन पार्क का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए पूरी टीम तैयार है योग में सहभागिता करने वालों को एक एक बुकलेट दी जाएगी। योग का कार्यक्रम सुबह 6 बजे शुरू होगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा मोबाइल टॉयलेट व पीने के पानी की (स्टील के गिलास) उपलब्धता सुलभता के साथ मौजूद रहे। मिनी बस पार्किंग से ग्रीन पार्क गेट तक उपलब्ध रहे। लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी से संपर्क रहे। उन्होंने इस अवसर पर साउंड सिस्टम, स्क्रीन एवं सजीव प्रसारण के लिए कैमरे ,स्टेज व स्क्रीन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। श्री सिंह ने बताया बारिश की संभावना के मद्देनजर बैडमिंटन हॉल में भी योग के इंतजाम किए जा रहे हैं ।इस संबंध में श्री सिंह ने हाल के बाहर पेड़ों की कटिंग व साफ सफाई के लिए नगर निगम अधिकारी को निर्देशित किया। डीआईजी/एसएसपी सोनिया सिंह  ने अधिकारीयोँ को निर्देश देते हुए कहा पार्किंग स्थल के पॉइंट चिन्हित कर ले ।वृद्ध महिलाओं को ई रिक्शा के साथ विभाग की गाड़ियां सहायता के लिए उपलब्ध रहे ।योगभ्यासी अपनी आई डी अवश्य लाएं। महिला पुलिस की मौजूदगी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर सीडीओ अरुण कुमार ,एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय चौहान,सी एम ओ डॉ रामायण प्रसाद यादव,डॉ रवींद्र पोरवाल, एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

18 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

19 hours ago