Categories: Crime

विवाहिता को लगी गोली, कथित प्रेमी की हुई मौत – आखिर क्या है बंद कमरे का राज़.

जिला मुख्यालय के साबुन विभाग गली में हुई घटना

अनंत कुशवाहा.

अम्बेडकरनगर // जिला मुख्यालय के साबुन विभाग गली में गुरूवार दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली में जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं गोली लगने से एक विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गयी। विवाहिता को जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के पीछे मृतक व विवाहिता के मध्य प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस घटना से शादी का पवित्र बंधन एक बार फिर दागदार हो गया। महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थानान्तर्गत लक्ष्मणपुर गांव निवासी सुमन यादव की शादी गत सात जून को सुल्तानपुर जिले के उमरीपुर निवासी वृजेश यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद सुमन ससुराल चली गयी जहां से वह 19 जून को वापस मायके आयी। बताया जाता है कि सुमन का बगल के ही गांव लोहारे के ग्राम प्रधान विजय यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मायके आने के बाद वह उसी रात संभवतः विजय यादव से मिली थी जहां उसने कथित रूप से अपना कंगन व चैन उसे  देकर पिस्टल खरीदने को कहा था। इसी पिस्टल से सुमन ने अपने पति वृजेश की हत्या करने को कहा था जिससे वह दोनों साथ साथ रह सकें। बताया जा रहा है कि विजय यादव ने यह बात सुमन की ननद साबुन विभाग गली निवासी निर्मला यादव को बता दी।
इसके बाद सुमन को 21 जून को अकबरपुर बुला लिया गया तथा उससे चैन व कंगन की मांग की गयी जिसे वह नहीं दे सकी। निर्मला के अनुसार सुमन अपने भतीजे के साथ अकबरपुर आयी थी। सुमन के आने के थोडी ही देर बाद विजय यादव भी वहां पहुच गया। उस समय सुमन का पति वृजेेश यादव, सुमन का देवर व निर्मला का लडका तथा निर्मला व उनकी सास घर पर मौजूद थी। उन लोगों के अनुसार विजय ने कंगन व चैन देने के लिए सुमन से मिलने को कहा। जब लोगों ने रोका तो वह जबरन उस कमरे में पहुंच गया जहां सुमन मौजूद थी।
बताया जाता है कि कमरे में जाते ही विजय ने उसे अंदर से बंद कर लिया तथा अंदर से दो गोली चलने की आवाज आयी जिसके बाद घर में मौजूद लोगों ने दरवाजा तोडा। जब लोग दरवाजा तोड कर अंदर पहुचे तो विजय यादव व सुमन को गोली लग चुकी थी तथा तमंचा विजय के पैर के पास पडा था। विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुमन को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
pnn24.in

Recent Posts

अफगानिस्तान के तालिबान ने किया पकिस्तान पर जवाबी हमले का दावा, कहा पाकिस्तान आर्मी के सैनिक मारे गए और कई घायल हुवे

मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…

34 mins ago

दुधवा में शुरू हुई बाघों की गणना,चार चरणों में होगी बाघों गणना, बाघों की संख्या में देखने को मिल सकता है इजाफा

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…

53 mins ago

महाकुम्भ मेले के पहले खीचे जा रहे हाई टेंशन तार का टावर गिरने से कई मजदूर हुवे घायल, घायलों में एक की स्थिति गंभीर

तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…

2 hours ago

आंगन बाड़ी, आशा वर्करो और समूह सखियों को बनाया गया वित्तीय साक्षर

अंकित तिवारी प्रयागराज: जनपद प्रयागराज के उरुवा विकास खंड के अंतर्गत तुड़िहार, ओनौर कोड़निया, बरी,…

2 hours ago