Categories: Crime

पत्रकार पर भड़के लालू यादव, बोले – दे देंगे दो मुक्का तो नीचे गिर जाओगे

(जावेद अंसारी)
आयकर विभाग की ओर से बेनामी संपत्तियों कुर्क करने के आदेश से जुड़े सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मीडिया कर्मियों पर भड़क गए। लालू यादव पत्रकार के एक सवाल से इतने खफा हुए कि उन्होंने कह दिया कि दो मुक्का दूंगा तो नीचे गिर जाओगे। मीडियाकर्मी सवाल पूछते रहे लेकिन लालू ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लालू यादव से जब पत्रकार ने बेनामी संपत्ति बनाने के आरोपों से जुड़ा सवाल पूछा तो वे एकदम भड़क गये। लालू ने कहा कि मैं आपलोगों से राय लेकर काम नहीं करूंगा, तुम जाओ। इसके बाद पत्रकार ने कहा कि अगर ये गलत है तो आप इन आरोपों का खंडन कीजिए, लेकिन लालू यादव ने कहा कि कोई गलत नहीं है।

इसके बाद रिपोर्टर ने लालू यादव से दूसरे पत्रकार से उनके द्वारा की गई बदसलूकी के बारे में सवाल पूछा तो लालू यादव फट फड़े। लालू ने कहा कि तुम्हारा वो पत्रकार बदतमीज है। इसके बाद पत्रकार ने कहा कि आपने भी उसके साथ बदतमीजी की थी। इतना सुनते ही लालू यादव चिल्लाकर बोले तुम भी उसी की भाषा बोल रहे हो, दे देंगे दू मुक्का तो नीचे गिर जाओगे। इसके बाद लालू यादव पत्रकार पर चिल्लाने लगे।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 50 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने लालू प्रसाद यादव के दिल्ली के बेनामी संपत्तियां कुर्क करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में लालू के दिल्ली और गुरुग्राम में 22 जगहों पर हाल ही में छापेमारी की थी।इन छापों के बाद आयकर विभाग की एक अलग इकाई इन संदिग्ध बेनामी संपत्तियों की जांच कर रही है। इन संपत्तियों की कीमत करीब 1000 करोड़ बताई जा रही है।
पत्रकार ने लालू यादव से सवाल पूछा कि लालू यादव आपके शहाबुद्दीन से क्या रिश्ते हैं। पत्रकार के इस सवाल पर लालू नाराज हो गये और बोले कि तुम बराबर यही सवाल पूछते हो। इसके बाद पत्रकार ने लालू यादव से पूछा कि आप शहाबुद्दीन से बात करते हैं। पत्रकार का ये सवाल सुनकर लालू यादव के साथ चल रहा एक शख्स बेहद नाराज हो गया और पत्रकार को धक्का दे दिया। पत्रकार ने एक बार फिर से आरजेडी नेता शहाबुद्दीन के बारे में सवाल पूछा, तो लालू यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन मेरे पार्टी के नेता थे और अब जेल में हैं। इसके बाद पत्रकार की ओर से पूछा गया कि क्या आपकी जेल में उनसे बात होती है, तो लालू ने कहा कैसे बात होती है, तुम लोग नरेन्द्र मोदी से पैसा लेते हो। सुत्र बताते है कि लालू यादव राष्ट्रपति पद का कैंडिडेट चुनने के लिए विपक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे।
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

22 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

23 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

23 hours ago