Categories: Crime

विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना का 100 लाभार्थियों को बांटा स्वीकृति पत्र

अंजनी राय

बलिया। बिल्थरारोड विधायक धनंजय कनौजिया ने शनिवार को सीयर ब्लॉक के डवाकरा हाल में आयोजित समारोह में सौ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया । विधायक के हाथों स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थी प्रफुल्लित दिखे।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कनौजिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर सर्व समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत समाज के हर वर्ग के विकास के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं का सूत्रपात किया गया है ।योजनाओं के क्रियान्वयन से लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान तैर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी लोगों को आवास मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिसमें 40 हजार रूपये अवमुक्त किया जा चुका है । स्वीकृत आवास का निर्माण 25 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा। द्वितीय किस्त के रूप में लाभार्थी को 70 हजार तथा छत निर्माण के लिए 10 हजार बैंक खाते के माध्यम से दिए जाएंगे ।इसके अतिरिक्त 12 हजार शौचालय निर्माण के अलावा मनरेगा से 92 कार्य दिवस की मजदूरी के रूप में 15 हजार दिए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित संरक्षण के लिए संजीदा है ।सरकार ने लघु एवं सीमांत कृषकों का 36 हजार करोड़ रुपया कर्ज माफ कर इतिहास रच दिया है ।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश- प्रदेश में सुशासन की बयार बह रही है। खंड विकास अधिकारी पीएन त्रिपाठी ने सरकार की योजनाओं से लाभ उठाने को कहा ।इस मौके पर डॉक्टर दयानंद वर्मा, अशोक जयसवाल ,विजय सिंह,  भुवाल सिंह, देवेंद्र गुप्त ,अमीर चंद्रगुप्त ,जयराम चौहान आदि मौजूद रहे ।                        

pnn24.in

Recent Posts

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

28 mins ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

40 mins ago

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

6 hours ago