Categories: Crime

14 वर्ष बालक की हत्या, शव को तीन टुकड़े किया

आफताब फारुकी.

इलाहाबाद. शहर के सिविल लाइन में रविवार की दोपहर में एक 14 वर्षीय बालक का तीन टुकड़े में बटा हुआ शव मिलने से हडकम्प मच गया. उस शव को कुत्ते खा रहे थे. शव से दोनों हाथ और सर धड़ से अलग था, बताया जा रहा है कि बालक कई दिनों से अपने घर से गायब था. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और जाँच में जुट गई है.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के राजपुर मोहल्ले की रहने वाली मधु देवी पत्नी राजाराम के चार बच्चो के साथ किराये के कमरे में रहती थी, उसका एक बेटा 14 वर्षीय सुमित बीते दिनों शाम को घर के मोहल्ले में घूमने के लिये कहकर घर से निकला था उसके बाद वह घर वापस नही आया. देर रात होने पर भी नही आया घर तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन बालक का कोई पता नही चल पाया. फिर माँ ने दो दिन के बाद कैंट थाना में लड़के की गुमशुदी की रिपोट दर्ज कराई. कई दिन बीत जाने पर भी बालक का कोई पता नही लगा. आज दोहपर को सुमित के बड़े भाई अमित को बताया कि किसी लड़के की राजपुर किरिस्चनो के कब्रिस्तान के पास लड़के की डेड बॉडी सिर कटी मिली है. तो बड़े भाई ने जाकर देखा तो उसके भाई अमित की डेड बॉडी थी. शव की शिनाख्त शर्ट और चप्पल से की शव की शिनाख्त डेड बॉडी पूरी तरह से सड़ चुकी थी. उसका सर धड़ से अगल था. हाथ बड़ी ही बेरमही से काट कर अलग कर दिए थे. मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर पहुचे एसपी सिटी सीओ सिविल लाइन पुलिस कब्रिस्तान में जांच करने पहुची पुलिस अधिक्षक को मौके पर पड़ी कुछ नशे की बोतल और भी समान मिला पुलिस को शक है कि बालक अपने साथियो के साथ यह पर पंहुचा होगा नशा करने के लिए. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गए कि आखिर किस वजह से बालक की हत्या की गई है. सुमित का फोन नम्बर भी बन्द आ रहा है.
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

19 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

19 hours ago