Categories: HealthUP

यूपी मे मेडिकल विभाग में फेरबदल, 18 जिलों को मिले नए सीएमओ, कई सीएमएस बदले

समीर मिश्रा/मनीष गुप्ता
यूपी सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए 40 चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें लखनऊ, गोरखपुर, आगरा व चित्रकूटधाम मंडल में नए संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (जेडी) और 18 जिलों में नए सीएमओ की तैनाती की गई है। जबकि कई जिलों के सीएमएस भी बदल दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि सीएमओ के तबादले स्क्रीनिंग करने के बाद किए गए हैं।

इनके हुए तबादले
– डॉ. अरुण पांडेय जेडी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गोरखपुर से सीएमओ बहराइच
– डॉ. विनीता अग्निहोत्री सीएमओ शामली से सीएमओ मुरादाबाद
– डॉ. कृष्ण स्वरूप वरिष्ठ परामर्शदाता केपीएम चि. कानपुर से सीएमओ कन्नौज
– डॉ. सतीश चन्द्र सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता एसएसपीजी चि. वाराणसी से सीएमओ मऊ
इनके यहां हुए तबादले
– डॉ. नरेन्द्र गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चि. मेरठ से सीएमओ गाजियाबाद
– डॉ. सुरेश सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता रानी लक्ष्मी बाई चि. राजाजीपुरम से सीएमओ झांसी
– डॉ. राजकुमार जिला क्षय रोग अधिकारी बिजनौर से सीएमओ मेरठ
-डॉ. राकेश मित्तल वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चि. मुजफ्फरनगर से सीएमओ बिजनौर
– डॉ. सुरेंद्र रावत चिकित्साधिकारी विधि विज्ञान प्रयो. लखनऊ से सीएमओ कानपुर देहात
– डॉ. अमिता सिंह अधीक्षक पुलिस चि. मुरादाबाद से सीएमओ संभल
– डॉ. अशोक गुप्ता सीएमएस महिला चि. गोंडा से सीएमओ फैजाबाद
– डॉ. अभय श्रीवास्तव वरिष्ठ परामर्शदाता ओपेक चिं कैली बस्ती से सीएमओ संतकबीर नगर
– डॉ. ओपी सिंह सीएमओ देवरिया से सीएमओ जौनपुर
– डॉ. गिरीश मौर्या सीएमएस बलिया से सीएमओ गाजीपुर
– डॉ. उमेश सिंह यादव सीएमओ गोंडा से सीएमओ मिर्जापुर
– डॉ. आभा आशुतोष सीएमएस महिला अस्पताल बाराबंकी से सीएमओ गोंडा
– डॉ. राम प्रवेश रावत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई से सीएमओ, शाहजहांपुर
इन्हें यहां मिली तैनाती
– डॉ. दीपेन्द्र मालवीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी इलाहाबाद से सीएमओ, कौशांबी
– डॉ. जनार्दनमणि त्रिपाठी सीएमओ गाजीपुर से जेडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गोरखपुर
– डॉ. संजीव यादव सीएमओ मुरादाबाद से वरिष्ठ परामर्शदाता, हरदोई
– डॉ. शंकर लाल यादव सीएमओ रामपुर से वरिष्ठ परामर्शदाता, ओपेक चि. कैली बस्ती
-डॉ. गिरीश मिश्र सीएमओ औरैया से जिला क्षय रोग अधिकारी, कानपुर नगर
– डॉ. रामायण प्रसाद यादव सीएमओ कानपुर नगर से जेडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बांदा
-डॉ. अजय अग्रवाल सीएमओ गाजियाबाद से सीएमएस, जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर
-डॉ. विनोद यादव सीएमओ झांसी से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चि. बांदा
-डॉ. रमेशचंद्र पांडेय सीएमओ, एटा से जेडी, स्वास्थ्य सेवा महा. लखनऊ
-डॉ. वीरेन्द्र पाल सिंह सीएमओ, मेरठ से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला अस्पताल मेरठ
-डॉ. विजय यादव सीएमओ बरेली से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला अस्पताल मैनपुरी
-डॉ. सुखबीर सिंह सीएमओ, बिजनौर से वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला अस्पताल बिजनौर
-डॉ. दीपक ओहरी जेडी चित्रकूट धाम से प्रधानाचार्य, आरएफपीटीसी आगरा
-डॉ. उर्मिला यादव प्रधानाचार्य, आरएफपीटीसी आगरा से जेडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल
-डॉ. बृजेन्द्र सिंह यादव सीएमओ आगरा से वरिष्ठ परामर्शदाता पुलिस चि. आगरा
इनको यहां मिली जिम्मेदारी
-डॉ. प्रसन्न कुमार सीएमओ फैजाबाद से वरिष्ठ परामर्शदाता, एसएसपीजी चि. वाराणसी
-डॉ. आनंद श्रीवास्तव सीएमओ संतकबीरनगर से जेडी, स्वास्थ्य निदेशालय
-डॉ. अरुण लाल सीएमओ बहराइच से सीएमएस, महिला अस्पताल गोंडा
-डॉ. राजेश कुमार सीएमओ मऊ से जेडी, स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ
-डॉ. विधू गुप्ता सीएमओ मिर्जापुर से वरिष्ठ परामर्शदाता, एसएसपीजी चि. वाराणसी
-डॉ. कमल कुमार सीएमओ शाहजहांपुर से सीएमएस, एलबीएस रामनगर वाराणसी
-डॉ. सुरेंद्र उपाध्याय सीएमओ कौशांबी से वरिष्ठ परामर्शदाता, ओपेक चि. कैली बस्ती
-डॉ. हीरा सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता जिला अस्पताल अलीगढ़ से सीएमएस जिला अस्पताल औरैया
दो चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण निरस्त
सरकार ने दो चिकित्साधिकारियों का पूर्व में किया तबादला निरस्तर कर दिया है। इनमें डॉ. सुबोध कुमार शर्मा का कन्नौज किया गया तबादला रद्द कर दिया है। अब वह रामपुर के सीएमओ बने रहेंगे। वहीं, संभल के सीएमओ बनाए गए डॉ. सुशील चतुर्वेदी का तबादला भी रद्द करते हुए उन्हें सीएमएस संयुक्त अस्पताल भदोही के पद पर बनाए रखा है।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

12 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

13 hours ago