जी-20 सम्मेलन के दौरान खुद आगे बढ़कर पीएम मोदी से मिलने आए ट्रंप

(जावेद अंसारी)

जर्मनी के खूबसूरत शहर हैम्बर्ग में दुनिया के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। इसमें भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का जबरदस्त क्रेज दिखा। सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को जब पीएम मोदी कुछ अन्य नेताओं से बात कर रहे थे, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उनकी तरफ हाथ हिलाया और चहलकदमी करते हुए पीएम मोदी के पास पहुंच गए और मोदी से कुछ देर तक बातचीत की।

इस मुलाकात के दौरान दूसरे देशों के नेता भी उनके साथ रहे। आपको बता दें कि ट्रंप से ये मोदी की दूसरी मुलाकात है, जर्मनी के हैमबर्ग में दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर देशों के राष्ट्रअध्यक्षों की ये तस्वीर भारत के बढ़ते कद का एक बड़ा सबूत हैं, दरअसल जब जी-20 नेताओं का ग्रुप फोटो सेशन हो रहा था, उस वक्त पीएम मोदी दूसरी लाइन में खड़े थे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके दाएं हाथ की ओर ठीक बगल में खड़े थे, दोनों नेताओं का साथ खड़ा होना प्रोटोकॉल का नतीजा हो सकता है, लेकिन इस फोटो से जुड़ा एक रोचक वाकया हुआ।

मेहमानों को उनकी जगह ले जा रही थीं चांसलर मर्केल
हैमबर्ग में इस मंच पर ग्रुप फोटो खींचा जाना था। क्योंकि जी20 का सम्मेलन जर्मनी में हो रहा है। इसलिए वहां की चांसलर एजेंला मर्केल सभी मेहमानों को उनकी जगह ले जा रही थीं। पीएम मोदी पहले ही दूसरी लाइन में खड़े थे। ट्रंप अपनी पत्नी मेलनिया के साथ बातचीत में मग्न थे। शायद ट्रंप को पता नहीं था कि उन्हें कहां खड़ा होना है, तो पीएम मोदी ने ट्रंप को आवाज लगाई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाथ से इशारा भी किया। लेकिन शायद शोर होने की वजह से ट्रंप सुन नहीं पाए। इसके बाद जर्मनी की चांसलर मर्केल ने ट्रंप को उनकी जगह दिखाई।
मुलाकात की ये तस्वीरें नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगड़िया ने ट्विटर पर शेयर की। जर्मनी में मोदी और ट्रंप की ये दूसरी मुलाकात है। इससे पहले पीएम मोदी 26 जून को वाशिंगटन में ट्रंप से मिले थे। और मोदी के स्वागत में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में डिनर दिया था। लेकिन अब ये तस्वीरें बताती हैं कि कैसे एक मुलाकात में ही मोदी और ट्रंप की केमिस्ट्री जम गई है।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

13 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago