हरीशंकर सोनी
सुल्तानपुर. थाना क्षेत्र कूरेभार में अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलकर थानाध्यक्ष ने लगभग कई लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुये कुन्टलो लहन नष्ट कर दो लोगो को रगें हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब बनाने वालो पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र में कच्ची शराब बनने वाले स्थानों को चिन्हित कर यह अभियान चलाया जा रहा है।
मामला सोमवार को दोपहर लगभग तीन बजे की है कूरेभार के मठिया बहादुरपुर गांव में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप यादव ने अपने पुलिस टीम के साथ अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरूद्ध छापेमारी अभियान के तहत दबिश देकर मठिया बहादुरपुर गांव निवासी हंसराज निषाद पुत्र शोभनाथ निषाद व महादेव निषाद पुत्र राम अचल निषाद के घर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 5 कुंटल लहन नष्ट कर उक्त दोनों लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत कूरेभार थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि अवैध शराब बनने वाले स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। यही नही अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला कर कच्ची शराब बनाने वालो को किसी भी दशा में बख्सा नही जायेगा। इस छापेमारी अभियान के दौरान हल्का एसआई शिवदास गौतम आरक्षी प्रविण यादव, दिलीप मौर्य, रंजन कुमार राकेश पाल, सन्तोष कुमार सहित अन्य कई पुलिस कर्मी मौजूद