Categories: Crime

आशा बहू से जहरखुरानी गिरोह ने दिनदहाड़े 25 हजार लूटे-

प्रमोद दुबे 

सुल्तानपुर बस अड्डे से बस पर सवार आशा बहू को जहरखुरानी गिरोह ने 25 हजार रूपए व् सरकारी मोबाइल लूट का शिकार बना डाला।बेहोशी की हालत में  आशा बहू को परिचालक ने रामगंज कस्बे में उतार दिया,होश आने पर कस्बे वाशियो ने उसके परिजनों को सूचना दी जिसके बाद कस्बे में निजी क्लीनिक पर उसका इलाज चल रहा है।

पीपरपुर थाना क्षेत्र के औझी गांव की पीड़िता आशा बहू कुसुम शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह वह एक मरीज के ईलाज के लिए सुल्तानपुर जिला अस्पताल आई थी, खरीददारी के लिए वह घर से 25 हजार नकदी लेकर शहर आई थी,देरी हो जाने से वह वी मार्ट से कुछ ही सामान की खरीदारी की थी कि बाहर निकलते ही प्रतापगढ़ जाने वाली बस पर रामगंज का टिकट लेकर बैठ गई,पीड़िता ने बताया कि उसकी सीट पर पहले बैठे एक युवक ने शहर से बस निकलते ही तम्बाकू जैसा कोई पदार्थ उसकी मुह की उड़ा दिया जिसके बाद बाद जब वह अचेत होने लगी तो वह युवक पीड़िता का पर्श लेकर पयागीपुर के निकट उतर गया,नशे के कारण वह देखते हुए कुछ बोल न पाई,रामगंज पहुँचते पहुँचते उसे जब थोड़ा बहुत होश आया तो परिचालक ने कस्बे में उतार दिया।पीड़ित आशा बहू ने बताया कि उसकी पर्श में 25 हजार 250 रूपए नगद व् सरकारी मोबाइल मौजूद था।लुटेरे युवक ने पीड़िता के ही मोबाइल से फोन में फीड एक दूसरी आशा बहू से बात कर जब आपत्तिजनक बाते कि तो उसने फ़ोन को स्विच ऑफ कर दिया।लुटेरे युवक ने अपना नाम अभिषेक सिंह बताया है।पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

16 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

16 hours ago