Categories: Crime

नौकरी के नाम 45 लाख की ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

अंजनी राय 

बलिया। नौकरी देने के नाम लाखों रूपये लेकर फरार हो जाने वाले गैंग का सरगना इंद्रासन यादव को पुलिस ने हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार से गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि गड़वार थाने में इंद्रासन यादव, अशोक यादव व विनोद यादव निवासी छिब्‍बी मठिया थाना रसड़ा ने नौकरी दिलाने व धोखाधड़ी करके जिले में कई लोगो से 45 लाख 65 हजार रूपया लेकर फरार हो गया। पीडि़त लोगों ने थाना गड़वार में इस घटना की रिर्पोट दर्ज करायी।

प्रकरण की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ने सीओं कृष्‍णा चंद्र सिंह को अभियुक्‍तों के गिरफ्तारी का आदेश दिया। सीओं के निर्देश पर एसओं गड़वार व उनकी टीम ने आज इंद्रासन यादव को गिरफ्तार कर लिया व शेष अभियुक्‍तो की तालाश जारी है।

pnn24.in

Recent Posts