Categories: Crime

सेना की 514 एएससी बटालियन में बतौर नायक मयंक का शव पहुंचते ही गाँव में मचा कोहराम

अंजनी राय
बलिया। सेना की 514 एएससी बटालियन में बतौर नायक देहरादून में तैनात चितबड़ागांव निवासी मयंक शेखर तिवारी का शव पहुंचते ही चारों तरफ कोहराम मच गया। भारी संख्या में भीड़ उनके दरवाजे पर जमा हो गई। सभी की आंखें नम थी।

चितबड़ागांव के शास्त्री नगर वार्ड निवासी मयंक शेखर तिवारी (38) पुत्र अंगद तिवारी देहरादून में 514 एएससी बटालियन में बतौर नायब तैनात थे। शुक्रवार को उनका शव उनके कलोनी स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। जानकारी मिलने पर परिजन चितबड़ागांव से देहरादून के लिए रवाना हुए। सेना द्वारा विभिन्न औपचारिकता पूरी करने के पश्चात रविवार की सुबह परिजनों को शव सुपुर्द किया गया। परिजन वहां से शव लेकर सोमवार की सुबह चितबड़ागांव पहुंचे। शव पहुंचते ही दरवाजे पर भारी भीड़ जमा हो गई। घर की महिलाएं अपने लाल के शव से लिपट कर दहाड़े मारने लगी। शांत स्वभाव के धनी मयंक तिवारी की मौत से सभी लोग हतप्रभा हैं। मयंक शेखर अपने पीछे पत्नी रंजना के अलावा 14 वर्षीय पुत्र हंस व 12 वर्षीय पुत्री हनी के साथ ही भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मुखाग्नि चाचा गुड्डू तिवारी ने दी।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

18 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

18 hours ago