Categories: Crime

जौनपुर पुलिस ने 694 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 6 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मो आफताब फ़ारूक़ी

पुलिस अधीक्षक जौनपुर  शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो एवं इसमें संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 01.07.2017 को प्रभारी निरीक्षक केराकत को अवैध देशी शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई । प्रभारी निरीक्षक केराकत  मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व सक्रिय अपराधियों की तलाश में रेलवे क्रासिंग औरी  में मामूर थे, कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महादेवा में कमला यादव के मकान में  कुछ व्यक्ति देशी शराब  बनाकर शीशी में रखकर पेटी में बन्द कर के सरकारी लेबल लगा कर अपने आदमियों से बेचवा रहा है।

पुलिस फोर्स द्वारा समय करीब 19.45 बजे मुखबिर के बताये गए घर पर दबिश दी गई तो देखा गया कि मौके पर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बनाकर उन्हे पैकिंग की जा रही है, आवश्यक बल प्रयोग कर कुल 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया एवं 03 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । पूछ-ताछ में पकडे गये सन्तोष यादव ने बताया कि आज हमने 23 जार (गैलन ) व 26 पेटी देशी शराब (RS) रिस्ट्रक्ड स्प्रिट नामक के मिश्रण व पाना कलर व सेण्ट मिलाकर तैयार किया गया है, तैयार शराब को सान्द्रता मशीन से जांच कर प्लास्टिक की शीशी में रखकर ढक्कन को मशीन से  सीलकर होलोग्राम स्टीकर लगाकर शीशी पर ब्लू लाईम देशी शराब मशाला नन्दगंज जनपद गाजीपुर उ0प्र0 का रैपर लगाकर जिसपर मोहर BATCH NO. 1207/17 EXP.DATE FEB.18 लगाकर लगे ढक्कन पर LORDS DISTLERY LIMITED UP EX लिखा हुआ लगाकर हुबहु असली जैसा कूट रचित ढंग से तैयार कर FOR SALE IN UP लिखा हुआ गत्ता मंगा कर सरकारी तौर तरीके से तैयार कर बेचने का कार्य करते रहे हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 799/17 धारा 419/420/467/468/471/353/ भादवि  व 60/62 उत्तर प्रदेश उत्पाद –शुल्क/ आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  • सन्तोष यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी भुलनडीह थाना चन्दवक जौनपुर
  • राहुल यादव  पुत्र शिव प्रकाश यादव निवासी भुअरपुर थाना खानपुर गाजीपुर
  • उमेश यादव पुत्र भीमराज यादव निवासी भुअरपुर थाना खानपुर गाजीपुर
  • राम मूरत यादव पुत्र छठू यादव निवासी भुलनडीह थाना चन्दवक जौनपुर
  • राकेश यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी जरासी ककरहिया थाना चन्दवक जौनपुर
  • अजीत यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी महादेवा थाना केराकत जौनपुर ।

फरार अभियुक्तों का विवरण-

  • अखिलेश यादव पुत्र राम चन्द्र यादव निवासी महादेवा थाना केराकत जौनपुर ।
  • बृजेश पाल पुत्र ईश्वरदेव पाल निवासी कोईलारी थाना चन्दवक जौनपुर
  • दीपू सिंह पुत्र छेकू सिंह निवासी तरांव थाना चन्दवक जौनपुर

कुल बरामदगी-

  • अवैध देशी शराब 694 लीटर ( 23 जार व 26 पेटी
  • 1602 खाली प्लास्टिक की शीशी
  • 4591 ढक्कन
  • मोहर पैड, स्टीकर,रैपर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  • निरीक्षक श्री सिद्धार्थ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक केराकत जौनपुर
  • वरिष्ठ उ0नि0 श्री उदय प्रताप सिंह, थाना केराकत जौनपुर
  • उ0नि0 श्री शिव प्रकाश वर्मा, थाना केराकत जौनपुर
  • उ0नि0 श्री अजय प्रकाश पाण्डेय,
  • का0 अंकित कुशवाहा,
  • का0 शिव शंकर यादव,
  • का0 सुहैल अहमद,
  • का0 राजवंश चौहान,
  • का0 नागेन्द्र प्रसाद ,
  • का0 अनिल यादव,
  • का0 अश्वनी चौहान एवं चालक राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना केराकत जौनपुर
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

17 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

18 hours ago