( वेदप्रकाश शर्मा /अन्जनी राय )
बलिया । सीयर ब्लॉक के डकवरा हाल में समाजवाद के पुरोधा पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल की 70 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। आयोजित समारोह में वक्ताओं ने स्वर्गीय अंचल को युगदृष्टा करार देते हुए उनके आदर्शों के अनुरूप शोषण विहीन समतामूलक समाज की स्थापना के लिए जुट जाने का संकल्प जताया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय अंचल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि स्वर्गीय अंचल ने समाज के अंतिम व्यक्ति के होठों पर मुस्कान लाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। सही मायने में वह गरीबों और मजलूमों की आवाज थे ।जुल्म-ज्यादती के खिलाफ आवाज बुलंद कर समाजवादी आंदोलन को नई धार दी। पूर्व विधायक गोरख पासवान ने कहा कि स्वर्गीय अंचल का संपूर्ण जीवन संघर्षों से भरा था। समाजवाद की अलख जगाकर उन्होंने हर वर्ग के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किया। पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने पर बल दिया ।ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने स्वर्गीय अंचल के बहुआयामी प्रतिभा को रेखांकित किया। वक्ताओं ने उनके जीवन से संबंधित संस्मरण सुनाएं । इस मौके पर अल्ताफ अंसारी,आद्या शंकर यादव , इरफान अहमद, मतलूब अख्तर, बब्बन यादव, आनंद यादव ,ममता चंद्रा, टीएन यादव, रामाधार यादव, शाहिद भाई, विजय यादव , राजनाथ यादव , विजय शंकर यादव, ध्रुव यादव आदि मौजूद रहे । वहीं गायक कलाकारों ने गीत -संगीत के माध्यम से अंचल के जीवन वृत को रेखांकित करते हुए उन्हें महामानव की संज्ञा से विभूषित किया।