शबनम शेख
उन्नाव। जैसे जैसे हज की तारिख नज़दीक आ रही है वैसे वैसे हाजियों की तैयारिया ज़ोर पकड़ने लगी हैं जिन जिन हाजियों को इस साल हज ए बैतुल्लाह पर जाने का मौका मिला उनकी तैयारी में तेज़ी आ गई है इसी सिलसिले में यूपी के उन्नाव में हज पर जाने वाले हाजियों की एक ट्रेनिंग का प्रोग्राम मुनाक्किद किया गया. मजलिसे हज व उमरा दावते इस्लामी मरक़ज़ जामा मस्जिद उन्नाव के इदारे की जानिब से किये गए हज ट्रेनिंग में एक सैकड़ा हाजियों ने शिरकत की जिसमे खवातीन के बैठने का इंतजाम मुकम्मल परदे का ख्याल रख कर किया गया !
हज के अरकान को बताने की लिए शहर काज़ी मौलाना निशार अहमद मिस्बाही ने हाजियों को इस्लाम में हज का मर्तबा बताने के साथ साथ एक हाजी को हज करने के लिए क्या क्या अरकान है इस पर रौशनी डालते हुए बताया की इस बार जिले से लगभग दो सौ अड़तीस हाजियों को हज करने का मौका मिला जिन्हें ट्रेनिंग देकर रुखसत किया जायेगा.वही ट्रेनिंग में आये हाजी जावेद अहमद ने बताया की हर साल हाजियों की फ्लाइट जाने से 15 दिन पहले तारीख मिल जाती थी पर इस बार 24 जुलाई को पहली उड़ान शुरू हो जाएगी बावजूद इसके अभी तक किसी भी हाजी को तारिख नही मिल पाई है जिससे उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
वही हाल में ही अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर सोशल मिडिया पर हज यात्रा नही होने देने वाले वायरल मैसेज को लेकर शहर काज़ी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने कहा की इस तरह के मैसेज से नफरते फैलती है हम इस हमले की मज़म्मत करते है मौलाना ने कहा की अमरनाथ हमले में जो भी हुनाह्गर है उन्हें सख्त से सख्त सजा डी जाये चाहे जो किसी मज़हब से हो चाहे वो भारत का हो या पाकिस्तान का हो उसे सजा मिलनी चाहिए हमें अपनी हुकूमत पर पूरा भरोसा होना चाहिए।