Categories: Crime

फर्रुखाबाद से बरेली के लिये मिली एक्सप्रेस ट्रेन, कानपुर- लालकुआँ एक्सप्रेस को मिली मंजूरी

रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद : कासगंज-बरेली रेलवे लाइन का अमान परिवर्तन होने के बाद से ही यात्री फर्रुखाबाद से बरेली के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। फिलहाल इसमें सफलता मिल गई है। रेलवे ने लालकुआं-कानपुर अनवरगंज त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। छपरा मथुरा एक्सप्रेस को सुपरफास्ट बना दिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम निखिल पांडेय ने डेढ़ माह पहले लालकुआं-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड के पास भेजा था। बोर्ड ने इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन लालकुआं से अनवरगंज तक चलाने की अनुमति दे दी है। रेलवे की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार यह ट्रेन चार अगस्त को सुबह 5.25 बजे लालकुआं से रवाना होकर बरेली, बदायूं, सोरों, कासगंज होते हुए दोपहर 11.28 बजे कायमगंज पहुंचेगी। दो मिनट के स्टापेज के बाद वहां से रवाना होकर 12.23 बजे फर्रुखाबाद आयेगी। पांच मिनट रुकने के बाद 12.28 बजे रवाना होकर 3.15 बजे अनवरगंज कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार व शनिवार को चलेगी। जबकि उसी दिन कानपुर से 3.50 बजे लालकुआं के लिए वापस होगी। ट्रेन का फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। फिलहाल इस ट्रेन के 30 दिसंबर तक चलाने की स्वीकृति दी गई है। यात्रियों की संख्या व आय का आंकलन करने के बाद रेलवे इस ट्रेन को आगे चलाने पर निर्णय करेगा। विदित है कि इस ट्रेन के चलने से पूर्णागिरि जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

12 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

12 hours ago