Categories: Crime

नदियों के जल स्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों के गांव विलुप्ति के कगार पर…

नितेश मिश्रा 

देवरिया. लगातार हो रही बारिश से  प्रदेश के  कई जिलों का हाल  बद से बदतर होने की कगार पर है इसके मद्देनजर बारिश के चलते  लगभग सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है कुछ ऐसा ही हाल देवरिया जिला से 30 किलोमीटर दूर बरहज तहसील का कटईलवा गांव का है।

नदी द्वारा होने वाले कटान के चलते  यह गांव विलुप्ती की ओर जा रहा है 2 वर्ष पहले  कटईलवा के पास  परसिया कोर गांव था वह आज विलुप्त हो चुका है  कटईलवा के लोग रात भर भय के साए तले रहते थे न जाने कब गांव को नदी बहा ले जाएगी । इसके चलते अनेकों प्रशासनिक अधिकारी यहां आए और आश्वासन देकर चले गए लेकिन जमीनी हकीकत इसके पलट थी जिसके फलस्वरुप अब तक नदी अपने प्रचंड रुप से कई तटवर्ती गांवों को विलुप्त कर चुकी है गत समयपूर्व यहां के स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश तिवारी हैं लेकिन उन्होंने भी अभी तक जनसामान्य की इस भय का दूर करने का कोई उचित मार्ग नहीं निकाला है जहां एक तरफ केंद्र में भाजपा अपनी बढ़त बनाए हुए थी अब प्रदेश में भी भाजपा का प्रचंड बहुमत से जनता ने सत्ता बनाई है बावजूद इसके यहां के हालातों में कोई सुधार नहीं है कटईलवा गांव की जनसंख्या लगभग 2000 है यदि नदी ने इस बार प्रचंड रुप लिया तो भारी जान माल की हानि हो सकती है स्थानीय लोगों से बात करने पर यह ज्ञात हुआ किस गांव का भविष्य भगवान भरोसे चल रहा है कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है क्या रात को सोए तो मालूम नहीं होता कि दिन होगा या नहीं…. अब देखने वाली बात यह है कि इस चिंतनीय विषय पर शासन और प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुए हैं और आखिर कब इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा..
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

12 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

12 hours ago