Categories: Crime

बहराइच बिजली विभाग के घोर लापरवाही – रिसिया सम्पर्क करने पर वहां तैनात कर्मी फोन पर करते है अभद्र व्यवहार :

सुदेश कुमार

बहराइच. रिसिया बहराइच जहां एक तरफ योगी सरकार सबका साथ सब का विकास का नारा देते हुए  उत्तर प्रदेश मे बिजली को लेकर रोज ब रोज देर रात रात तक बिजली विभाग के आला अधिकारीयो के साथ मन्थन कर बिना भेदभाव के शहरों मे 24 व ग्रामीण क्षेत्र मे 18 घन्टे बगैर कटौती के भरपूर बिजली पहुचाने का पुरजोर कोशिश कर रही है वही बिजली विभाग के कुछ आला अधिकारीयो के चलते योगी सरकार साफ साफ बदनाम हो रही है तो दूसरी तरफ विधुत वितरण खण्ड पर तैनात कर्मचारीयो पर योगी  सरकार के आदेश का कोई असर नही दिखाई देता है यही नही

 अब तो रिसिया के विधुत वितरण खण्ड पर तैनात कर्मी सीधे यह कहते दिखाई देते है कि जहां सिकायत दर्ज कराना है करावो हम पर कोई प्रभाव नही पडने वाला दम घुटने जैसी ऊमस भरी गर्मी में रिसिया पावर हाउस की बीते कई  दिनों से सप्लाई बंद है आज मात्र 10 मिनट के लिए ही बिजली सप्लाई नही दी गई है सारे अधिकारियों ने फोन बंद कर रखे है क्षेत्रीय जनता का गुस्सा कभी भी इनपर भारी पड़ सकता है  योगी जी के आदेश का पूरा पालन करने में जुटे है यहाँ के कर्मचारी 18 की जगह तीन घण्टे सप्लाई देकर ओह भी कोई टाइम निर्धारित नही है यदि मौसम ठंढा हो जाए तो अठघन्टे अवश्य पूरा कर देंगे.कहा गए क्षेत्रियो नेता सब का साथ सबका विकास का नारा लगाने वाले इनके कारनामो को योगी जी तक क्यो नही पहुचाते.

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

4 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

4 hours ago