Categories: Crime

‘‘अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी‘‘ का हुआ उद्घाटन

संजय ठाकुर 

मऊ : 27 जुलाई,2017 से 29 जुलाई,2017 तक लगने वाले ब्लाक स्तरीय ‘‘अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी‘‘ का आज बड़रांव ब्लाक परिसर में फीता काटकर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा उद्घाटन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित किया गया। मा0 विधायक प्रतिनिधि रामबचन यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह पटेल ने भी गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पं0 दीन दयाल के विचारो को बताया एवं समाज के उत्थान के लिए प्रेरित किया।

उक्त अवसर पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार दृण संकल्पित है अतः इस तरह के मेला के माध्यम से ब्लाक की जनता अपने स्वास्थ्य परीक्षण दवा एवं अन्य योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा सकती है। पं0 दीनदयाल जी के जीवन एवं विचारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए तथा समाज के आखिरी व्यक्ति के विकास के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। जनपद के सभी विभाग समुचित विकास के लिए टीम बनाकर कार्य करें जिससे पं0 दीनदयाल जी के सपनों को साकार किया जा सके।
जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय ने उपरोक्त विचार पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अन्तर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग,मऊ द्वारा आयोजित ‘‘अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी‘‘ का उद्घाटन के उपरान्त विकास गोष्ठी में व्यक्त किये उन्होने कहा कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गरीब व्यक्त्यिों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सूचि लेकर कार्य करें।
डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह ने बताया कि पं0 दीनदयाल जी खुद गरीबी महसुस की थी तथा उनका जीवन बहुत संर्घषपूर्ण था। अभी इनकी आयु ढाई वर्ष की थी कि उसी समय इनके पिताजी का देहान्त हो गया। कुछ ही दिनों के बाद उनके माता जी का भी देहान्त हो गया तब पं0 दीनदाया जी मात्र सात वर्ष के थे। पं0 दीनदयाल जी का विचार था कि किसानों की आत्मनिर्भता लोकतन्त्र की आधारशिला है उसे कायम करते हुए कृषि पद्धति में खोज तथा सुधार करना जरूरी है। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में श्रीमंत बृजराज चौहान लोक गीत पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा पं0 दीनदयाल के विचारों को लोक गीत के माध्यम से बताया गया। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण, पंचायती राज विभाग, मनरेगा, कृषि, समाज कल्याण, लधु सिंचाई, बाल विकास एवं महिला कल्याण, पी0डी0डी0आर0डी0ए0, पशुधन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान सहित सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी लगाकर अपने योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा है।  उक्त अवसर पर ब्लाक स्तरीय अधिकारी, सूचना विभाग के रमाकान्त चैहान, सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे
pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

4 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

5 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

5 hours ago