Categories: Crime

पलिया में मुस्लिम समुदाय के देवबंदियो ने बरेलवी के खिलाफ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फारूख हुसैन 

लखीमपुर खीरी// खीरी जिले के तहसील  पलिया में मुस्लिम समुदाय में आपस के ही दो मसलक में हो रही आपसी विवाद में पलिया तहसील पहुँचकर एक मसलक ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दूसरी मसलक के खिलाफ कार्य वाही की माँग की हैं। ताजा मामला खीरी जिले के तहसील  पलिया का है जहाँ पर मुस्लिम समुदाय के सुन्नी और देवबंदी के बीच एक मदरसे में नमाज पढ़ने के चलते विवाद हो गया।

यह विवाद मोहल्ला पठान प्रथम का है जहाँ पर मदरसा इस्लामिया सिराते  मुस्तकीम जो कि देवबंदी मसलक के लोगों द्वारा चलाया जा रहा है और उसमें  लगभग 35 वर्षो से नमाज भी अदा की जा रही है और देवबंदी ने दूसरी मसलक पर आरोप लगाते हुए बताया कि इधर कुछ दिनों से मदरसे में नमाज पढना दूसरी मसलक सुन्नियों को यह सब रास नहीं आ रहा है जिसके चलते सुन्नियो ने आवाम को भड़काना शुरू कर दिया है और उनका मदरसे से कोई वास्ता भी नहीं है और साथ ही वह इससे पहले भी यह कार्य कर चुके हैं। जिसके कारण जुमे की नमाज अदा करने के बाद मदरसे के मौलाना मोहम्मद इरफान और उनके साथ  काफी संख्या में देवबंदी मसलक के लोगों के साथ तहसील में इकठ्ठा होकर एक ज्ञापन  टीटी एस ग्रुप के अध्यक्ष रईस पुत्र भूरे निवासी पलिया व रईस साबरी,सहीद साबरी,छिनकु, फजल अहमद, वाहिद व अलीम खां निवासी छब्बापुरवा मझगई  आदि के द्वारा देवबंदी व बरेलवी मसलक के बीच झगड़ा कराने की मंशा के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु तहसीलदार पलिया  भगवानदीन वर्मा को  दिया और उनसे होने वाले घ्रणित कार्य पर कार्य वाही करवाने की माँग की ।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

7 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

7 hours ago