फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी // खीरी जिले के तहसील निघासन से एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ पर कुछ सब्जी व्यापारी ज्यादा पैसा कमाने की होड़ में इंसानों के जिंदगियों से खिलवाड़ करने से कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। जिसके चलते खुलेआम वह रासायनिक तत्वो का इस्तेमाल कर इंसानो की जिदगियों को दाँव पर रखकर अपने व्यापार को बढावा दे रहें हैं और हमारा प्रशासन पूरी तरह से मूक दर्शक बना हुआ दिखाई दे रहा है।
क्या है पूरा मामला
लखीमपुर खीरी जिले के तहसील निघासन के थाना सिंगाही के अंतर्गत गांव मुजहन पुरवा मजरा बंगलहा तकिया का है जहाँ के सब्जी व्यापारी गया प्रसाद कच्चे परवल के बड़े व्यापारी है जिसके चलते वह बढ़ते व्यापार के चलते सब्जियों को बाहर भेजते हैं और बाहर जाते जाते सब्जी का कलर न उतर जाये इसके लिए वह सब्जी को ज्यादा दिनों तक हरा रखने के लिये व्यापारी हानिकारक तत्वो का इस्तेमाल कर रहें है और जब इस बात की जानकारी हमारे सवाददाता ने ली तो पाया कि व्यापारी अपने घरों में ही एक बड़ा टैंक बनाकर उसमें पानी में हानिकारक रासायनिक तत्व मिलाकर सब्जी को उसमें रँगने के लिये डालते हैं और उसके बाद वही परवल की सब्जी को बाजारों में बेच रहे हैं और लोग इसे खाने के लिए इस्तेमाल कर रहें है परंतु यह सब जानते हुए भी क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन अनजान बना हुआ है और व्यापारी लगातार इंसानों की सेहत के लिये खिलवाड़ कर रहें हैं ।