Categories: Crime

राशन कार्ड की खुली बैठक मे प्रधान पर लगे गंभीर आरोप

शबनम शेख।
नवाबगंज | क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतीपुर के प्राथमिक विद्यालय सेमरा मे राशन कार्ड बनवाने के लिए खुली बैठक हुयी जिसमे नयाब तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, लेखपाल रज्जन लाल, ग्राम प्रधान गुड्डू साहू, बीडीसी महेश, पंचायत सदस्य वीरेन्द्र द्विवेदी, नफीस मंसूरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती कुसुम, आरती शुक्ला, सर्वेश कुमारी, अनुपम गुप्ता मौजूद रही जिसमे दो आगंनवाड़ी गीता शुक्ला, अनीता जासवाल अनुपस्थित रही राशनकार्ड को लेकर अरविंद दीक्षित ने कहा कि सर्वे सही नही हुवा आपात लोगो का चयन हो गया राशन कार्ड नए बनाने थे यह नही बताया गया वही क्षेत्रिय लेखपाल से राशन कार्ड को लेकर संतोषजनक जवाब नही दे पाए शांति गणेश खेड़ा ने कहा मेरा BPL राशन कार्ड काट दिया गया है।

वहीं होरीलाल गणेश खेड़ा से पूछे गसे सवाल पर प्रधान ने गंभीर आरोप लगाए कहा मेरा राशन कार्ड काट कर प्रधान ने खुद अपने चाचा लालता शाहू के नाम कर दिया । ग्राम पंचायत विकाश अधिकारी से राशन कार्ड के सत्यापन पर प्रधान के रोल के बारे में बात की तो ग्राम वक्ष अधिकारी ने कहा सत्यापन सिर्फ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती लेखपाल व मुझे करना है ।
जिसमे सहयोग कोई भी कर सकता है इसपर सैकड़ो लोगो ने कहा कि राशन कार्ड सर्वे के आधार पर गरीबपात लोगो के बनाने चाहिए खुली बैठक दोबारा ग्राम जैतीपूर में हो संसोधन के नाम पर पत्र लोगो के नाम राशन कार्ड से काटे गए है प्रधान अपने चहेतों के बना रहे है आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रधान के दबाव में हैं पुनः जांच हो और बैठक के नाम पर बिना कुछ लिखे दस्तख़त करा लिए गए पुनः जांच हो।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago