Categories: Crime

बहादुरपुर दतहां के युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आऩे से मौत

सी पी सिंह विसेन

बलिया:– रेवती  थाना क्षेत्र के गुरूवार को बहादुरपुर दतहां ग्राम निवासी भैंस चराने गए एक 24 वर्षीय युवक की मृत्यु आकाशीय बिजली की जद में आने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जीतेंद्र यादव ((24) पुत्र बहादुर यादव गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे भैंस चराने के लिए गोबरही ढाला से उत्तर दीयर में गया था. इसी बीच दिन में करीब 2 बजे  आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से जितेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जितेन्द्र के साथ  भैंस चरा रहे अन्य चरवाहों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े तथा शव को लोगों की सहायता से घर ले आए।

घटना की सूचना मिलते ही 100 नं. की पुलिस तथा कुछ समय बाद पहुंची रेवती पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई हेतु शव को अपने कब्जे में ले लिया. जितेन्द्र अविवाहित था. उसका शव घर पहुंचते ही उसकी मां मिर्जा देवी दहाड़े मार कर रोने लगी. विवाहित बहन सविता एवं अविवाहित बहनें  गुड़िया तथा पूनम बार-बार अपने भाई के शव से लिपट जा रही थी. वहां उपस्थित लोगों की आंखे नम थी।
pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

9 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

9 hours ago